Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Exclusive: कियारा आडवाणी को लगा था सदमा , अब उबर गई हैं

    By Manoj KhadilkarEdited By:
    Updated: Thu, 06 Apr 2017 11:59 AM (IST)

    गौरतलब है कि कियारा ने अब्बास बर्मावाला के बेटे मुस्तफा के साथ फिल्म मशीन में लीड रोल किया था लेकिन फिल्म औंधे मुंह गिर गई।

    Exclusive: कियारा आडवाणी को लगा था सदमा , अब उबर गई हैं

    रुपेशकुमार गुप्ता, मुंबई। अब्बास मस्तान की फिल्म मशीन की हिरोइन कियारा आडवाणी को इस फिल्म के बुरी तरह से फ्लॉप होने के बाद सदमा लग गया था और लेकिन उससे बाहर निकलने का उन्होंने रास्ता खुद ही तलाश लिया।

    मुंबई में बुधवार को एक कार्य्रकम में आई कियारा ने बताया की फिल्म 'मशीन' के प्लॉप होने पर वो उस फेस से बाहर निकल चुकी हैं। कियारा ने कहा,'मैं पॉजीटिव बातों पर ज़्यादा फोकस करती हूं। आपने कोई निर्णय कुछ अच्छा सोचकर ही लिया होता है लेकिन आजकल सोशल मिडिया का ज़माना है। जहां हर किसी की अपनी राय है। मैं उसमें से अपनी लिए अच्छी बातें छांट लेती हूं। जो लेना है वो लेती हूं। जो नहीं लेना है मैं उसपर ज़्यादा ध्यान नहीं देती हूं लेकिन पॉजीटिविटी और ढेर सारा प्यार, हमें जो मिलता है, उससे इतना ज्यादा अच्छा लगता है कि बता नहीं सकती। मैं अभी भी उसी में हूं।"

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह भी पढ़ें:फरहान अख़्तर की बिल्डिंग में ऐसा क्या है जो वहीं कैमरे में कैद हो जाती हैं श्रद्धा कपूर

     

    गौरतलब है कि कियारा ने अब्बास बर्मावाला के बेटे मुस्तफा के साथ फिल्म मशीन में लीड रोल किया था लेकिन फिल्म औंधे मुंह गिर गई। कियारा मुंबई में डांस एकेडमी के लांच के मौके पर आई थीं और इस दौरान उन्होंने डांस की कई टिप्स भी ली।