Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कट्रीना का खुलासा, रणबीर ने शादी के लिए अब तक नहीं किया प्रपोज

    By Edited By:
    Updated: Fri, 20 Dec 2013 02:17 PM (IST)

    आखिरकार कट्रीना कैफ ने अपने और रणबीर कपूर के रिश्ते पर चुप्पी तोड़ ही दी। कैट ने अंग्रेजी अखबार को दिए इंटरव्यू में साफ कहा कि अब तक उन्हें रणबीर कपूर की ओर से शादी का कोई प्रस्ताव नहीं मिला है। इससे पहले भी कैट ने इस बात पर सफाई दी थी कि वे फिलहाल किसी भी रिश्ते के साथ जुड़ी हुईं नहीं हैं।

    मुंबई। आखिरकार कट्रीना कैफ ने अपने और रणबीर कपूर के रिश्ते पर चुप्पी तोड़ ही दी। कैट ने अंग्रेजी अखबार को दिए इंटरव्यू में साफ कहा कि अब तक उन्हें रणबीर कपूर की ओर से शादी का कोई प्रस्ताव नहीं मिला है। इससे पहले भी कैट ने इस बात पर सफाई दी थी कि वे फिलहाल किसी भी रिश्ते के साथ जुड़ी हुईं नहीं हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कैट का ये बयान करीना कपूर खान की ओर से उन्हें 'भाभी' बुलाने के कुछ दिनों बाद ही आया है। हाल ही में बेबो ने कैट को लेकर करण के टॉक शो कॉफी विद करण में अपने चचेरे भाई रणबीर कपूर की जबरदस्त खिंचाई की थी। बातों ही बातों में करीना ने कैट को भाभी कहा और साथ में रणबीर-कैट की शादी के प्लान भी बना डाले। कैट ने उन अफवाहों पर विराम लगा दिया। कैट ने साफ कहा कि करीना ने ये सब बातें मजाक में कहीं होंगी। इन्हें गंभीरता से लेने का कोई मतलब नहीं बनता है। अब करीना ने भी कहा है कि उन्होंने कट्रीना को मजाक में भाभी कहा था।

    पढ़ें : कट्रीना ने तोड़ दिया रणबीर का दिल, दोनों के बीच सब खत्म?

    कैट ने कहा कि वे फिलहाल सिंगल हैं और अभी कितने साल ऐसे ही रहेंगी, कब शादी करेंगी, ये सब कहना मुश्किल है। हालांकि करीना ने भी हाल ही में एक बयान जारी कर कहा कि उन्होंने मजाक में ही कैट को शो में भाभी बुलाया था। फिलहाल दोनों के बीच ऐसा कुछ भी नहीं है। ये बात और है कि कैट और रणबीर की तस्वीरें कुछ और ही दास्तां बयां करती है।

    मीडिया से पहले से ही खार खाई हुई कैट कहती हैं कि मीडिया तो हर जगह ही होती है, उनका काम है आपके निजी जीवन को खंगालना। अपनी इबीजा बीच वाली तस्वीरों पर उन्होंने कहा कि उनकी मर्जी वो कहीं भी जाएं, कुछ भी करें, लेकिन अब क्योंकि वे एक पब्लिक फिगर हैं उन्हें जरा संभलकर चलना होगा।

    काफी दिनों से ही रणबीर और कट्रीना के प्यार के चर्चे हैं। दोनों को कई बार कई जगहों पर साथ भी देखा गया है। चर्चा है कि रणबीर के जल्द ही कैट को शादी के लिए प्रपोज करने वाले हैं।

    मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर