इस महीने मैडम तुसाद में लगेगा कट्रीना का मोम का पुतला!
बॉलीवुड एक्ट्रेस कट्रीना कैफ का मोम का पुतला जल्द ही दुनियाभर मेें मशहूर लंदन के मैडम तुसाद म्यूजियम में लगाया जाएगा। खबर है कि 27 मार्च को लंदन में इस पुतले का उद्घाटन किया जाएगा। कट्रीना ने कुछ महीने पहले ही इस पुतले के लिए अपना माप दिया था। सबसे
मुंबई। बॉलीवुड एक्ट्रेस कट्रीना कैफ का मोम का पुतला जल्द ही दुनियाभर मेें मशहूर लंदन के मैडम तुसाद म्यूजियम में लगाया जाएगा। खबर है कि 27 मार्च को लंदन में इस पुतले का उद्घाटन किया जाएगा।
'माई लव अनुष्का' ने क्या शानदार एक्टिंग की है : कोहली
कट्रीना ने कुछ महीने पहले ही इस पुतले के लिए अपना माप दिया था। सबसे दिलचस्प बात ये है कि बाकी एक्टर्स की तरह कट्रीना का पुतला न ही खड़ी हुई मुद्रा में होगा और न ही किसी पोज में होगा। इसमें एक बड़ा ट्विस्ट डाला गया है। उनका पुतला एक भारतीय परंपरागत फोक डांस पोज में होगा और खबर है कि ये उनके आइटम डांस 'शीला की जवानी', 'चिकनी चमेली' या 'माशल्लाह' से मिलता-जुलता होगा।
इससे पहले इस म्यूजियम में ऐश्वर्या राय बच्चन, शाहरुख खान, रितिक रोशन, अमिताभ बच्चन, सलमान खान, माधुरी दीक्षित और करीना कपूर के पुतले भी लग चुके हैं।
Pics: जानिए इन अभिनेताओं के स्टार बनने की कहानी
अपनी जिंदगी के ज्यादातर साल लंदन में बिता चुकी कट्रीना का कहना है कि मैडम तुसाद में उनका पुतला लगना उनके लिए काफी खास है। हाल ही में एक अखबार को दिए इंटर्व्यू में उन्होंने कहा, 'मैडम तुसाद लंदन का एक अहम हिस्सा है, जो देखने लायक है। तो मुझे नहीं लगता कि कोई इस बारे में सोच भी सकता है। लेकिन जब मुझे पता चला कि उसमें अमित जी(अमिताभ बच्चन), सलमान, ऐश्वर्या, माधुरी और करीना के पुतले लगे हैं तो कहीं न कहीं आपके दिमाग में आता है कि वाह ये अच्छा होगा। मेरी तीन और बहने लंदन में रहती हैं। वहां उनके बच्चे हैं, तो ये उनके लिए भी बेहद खास होगा। जैसे ही इसकी घोषणा हुई, वैसे ही मेरे वॉट्सऐप पर सबके मैसेज आने लगे कि वो सब आ रहे हैं। वो सभी उद्घाटन में आएंगे।'
पुतले के उद्घाटन में माधुरी, शाहरुख और करीना के अलावा कई बॉलीवुड सितारे पहुंच सकते हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।