रणबीर की फैमिली को खुश करने डिनर पर पहुंचीं कट्रीना
रणबीर कपूर और कट्रीना कैफ के प्यार के चर्चे तो बहुत सुन चुके हैं। अब तो दोनों एक दूसरे की फैमिली को इंप्रेस करने में लगे हुए हैं। खास तौर से कट्रीना कैफ, जो हाल ही में पूरी कपूर फैमिली के साथ बांद्रा के एक रेस्टोरेंट में डिनर करती नजर
मुंबई। रणबीर कपूर और कट्रीना कैफ के प्यार के चर्चे तो बहुत सुन चुके हैं। अब तो दोनों एक दूसरे की फैमिली को इंप्रेस करने में लगे हुए हैं। खास तौर से कट्रीना कैफ, जो हाल ही में पूरी कपूर फैमिली के साथ बांद्रा के एक रेस्टोरेंट में डिनर करती नजर आईं। इस मौके पर रणबीर कपूर भी मौजूद थे।
सनी लियोन की 'लीला' ने जय भानुशाली को किया खुश
इस दौरान कट्रीना व्हाइट शर्ट और डेनिम जींस में बहुत ही कंफर्टेबल और क्यूट नजर आ रही थीं। कपूर फैमिली से नीतू कपूर, रणधीर कपूर, रिदिमा कपूर और दूसरे सदस्य मौजूद थे। वैसे कट्रीना के साथ-साथ रणबीर भी उनकी फैमिली को खुश करने में लगे हुए हैं।
देखिए, प्रमोशनल इवेंट में ये क्या करने लगी 'मिस्टर एक्स' की टीम
आपको याद होगा रणबीर और कट्रीना क्रिसमस के आस पास लंदन घूमने गए थे और इस दौरान वहां रणबीर, कट्रीना की मां से मिलना नहीं भूले थे। वैसे बीच में दोनों के सगाई करने की खबर भी सामने आई थीं, जो बाद में अफवाह निकली। खैर, अच्छा है, जो दोनों एक दूसरे की फैमिली के साथ समय बिता रहे हैं, आखिर उनके इस रिश्ते के लिए सभी की मर्जी भी तो जरूरी है।
अनिल ने मलेशिया में सोनम के लिए मांगी विश
वैसे भी दीपिका पादुकोण, रणबीर की फैमिली को इंप्रेस करने में सफल नहीं रही थीं, जिसका नतीजा क्या हुआ, ये सब के सामने है, ऐसे में कट्रीना को तो खास तौर से ख्याल रखना होगा और वो इसके लिए कोशिशें भी कर रही हैं। उम्मीद करते हैं इसमें उन्हें कामयाबी मिले।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।