Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ...तब कटरीना कैफ अपना प्यार पाने को किसी भी हद तक जा सकती थीं

    अगले महीने की 14 तारीख़ को आ रही जग्गा जासूस की पूरी शूटिंग के दौरान कैट और रणबीर ने अपने बचपन के पलों को खूब जिया है।

    By Manoj KhadilkarEdited By: Updated: Mon, 19 Jun 2017 11:56 AM (IST)
    ...तब कटरीना कैफ अपना प्यार पाने को किसी भी हद तक जा सकती थीं

    अनुप्रिया वर्मा, मुंबई। कटरीना कैफ ने फिल्मों में एंट्री तो कई सालों बाद ली और उसके बाद उन्होंने दर्शकों का दिल भी चुराया। लेकिन आपको यह बात जान कर हैरानी होगी कि कटरीना को बचपन में किसी से इस तरह प्यार हो गया था कि वह उस प्यार को पाने के लिए किसी हद तक भी जा सकती थीं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उन्होंने एक बातचीत में यह बात स्वीकारी है। कटरीना ने बताया है कि उन्हें बचपन में मार्बल्स जमा करना बेहद पसंद था। वह मार्बल्स के पीछे इस तरह पागल हो जाती थीं कि जब भी उनको यह पता चलता था कि किसी के पास मार्बल्स हैं तो वह उसे चुरा लिया करती थीं। उन्हें रंग-बिरंगे मार्बल्स इकठ्ठे करने बेहद पसंद थे। कटरीना अपनी इस बचपन की आदत के बारे में सोच कर हंसती भी हैं। कहती हैं कि एक दौर में उन्हें वाकई इसकी लत लग गई थी और वह मार्बल्स जमा करने के लिए कुछ भी कर जाती थीं। कैट जासूसी करने की कोशिश करती थीं कि उनके दोस्तों में से किसके पास मार्बल्स हैं। फिल्म जग्गा जासूस में कटरीना के साथ काम कर रहे रणबीर कपूर ने बताया कि वह इस बात पर हमेशा गौर करते थे कि उनकी मॉम और बहन ने अलमारी में कहां पैसे रखे हैं और कई बार रणबीर मस्ती में उसे निकल भी लेते थे।

    यह भी पढ़ें:New Trailer: इमरजेंसी के किस्सों में इंदु सरकार, दमदार है नील का किरदार 

     

    अगले महीने की 14 तारीख़ को आ रही जग्गा जासूस की पूरी शूटिंग के दौरान कैट और रणबीर ने अपने बचपन के पलों को खूब जिया है।