Exclusive: सावधान, अगले चार दिन टेंशन में रहेंगी कटरीना कैफ
कटरीना कैफ कहती हैं " मेरे पास अगर कोई भविष्य बताने वाली कांच की गेंद होती तो मैं आपको अवश्य बताती।"
रुपेशकुमार गुप्ता, मुंबई। कटरीना कैफ के लिए अगले चार- पांच दिन बहुत ही मुश्किलों भरे होंगे। उन्हें इसका आभास है कि बड़ा टेंशन उन्हें परेशान करने के लिए आने वाला है। ये बात कटरीना ने खुद स्वीकार की है।
जागरण डॉट कॉम से हुई खास बातचीत में कटरीना कैफ ने बताया है कि जब भी फिल्म रिलीज़ होने में चार या पांच दिन बचे होते हैं वो तनाव में आ जाती हैं। कटरीना कैफ कहती हैं " मेरे पास अगर कोई भविष्य बताने वाली कांच की गेंद होती तो मैं आपको अवश्य बताती। मैं भी उस तनाव से बच जाती जो मुझे अगले 4 दिनों तक होनेवाला है। ये मेरी आने वाली फिल्म जग्गा जासूस का टेंशन है जो 14 जुलाई को रिलीज़ होगी। मुझे पता नहीं क्या होने वाला है। जैसे आप पत्रकार हैं, वैसे मैं अभिनेत्री हूं। मेरे काम को लेकर अगर मैं हमेशा तनावग्रस्त रहूंगी तो मैं वह दबाव नहीं झेल पाऊँगी।" कटरीना ने कहा कि सबके सामने भले ही आप कितना भी सामान्य बने रहे लेकिन स्ट्रेस होता है। यह टेंशन सिर्फ कलाकारों की नहीं बल्कि टीम के हर व्यक्ति की होती है और वो चाह कर भी इस बात से भाग नहीं सकतीं।
यह भी पढ़ें:रणबीर कपूर का ख़ुलासा: कपूर खानदान में कब कौन हुआ फेल, कब हुआ पास
करीब तीन साल से बन रही जग्गा जासूस कई सारी अड़चनों को पार करने के बाद इस हफ़्ते रिलीज़ होने वाली है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।