Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मोम में ढलीं करोड़ों दिलों की धड़कन कट्रीना कैफ

    अपनी खूबसूरती से करोड़ों लोगों के दिलों पर राज करने वाली बॉलीवुड अदाकारा कट्रीना कैफ की आदमकद मोम की प्रतिमा लंदन के प्रतिष्ठित मैडम तुसाद संग्रहालय का हिस्सा बन गई हैं। 31 वर्षीय कट्रीना इस संग्रहालय का हिस्सा बनने वाली बॉलीवुड की सातवीं हस्ती हैं।

    By Sachin kEdited By: Updated: Sat, 28 Mar 2015 09:29 PM (IST)

    लंदन। अपनी खूबसूरती से करोड़ों लोगों के दिलों पर राज करने वाली बॉलीवुड अदाकारा कट्रीना कैफ की आदमकद मोम की प्रतिमा लंदन के प्रतिष्ठित मैडम तुसाद संग्रहालय का हिस्सा बन गई हैं। 31 वर्षीय कट्रीना इस संग्रहालय का हिस्सा बनने वाली बॉलीवुड की सातवीं हस्ती हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    संग्रहालय में अपनी आदमकद प्रतिमा का अनावरण करते हुए कट्रीना अवाक रह गईं। उन्होंने कहा कि यह अद्भुत है। यह बिल्कुल मेरे जैसी दिखाई देती है। कट्रीना की इस प्रतिमा को 20 शिल्पियों की टीम ने चार महीने की मेहनत से गढ़ा है। इसे बनाने में डेढ़ लाख पाउंड (1.4 करोड़ रुपये) की लागत आई। कट्रीना की प्रतिमा में उन्हें नाचती हुई मुद्रा में दिखाया गया है।

    सितारों जड़ी सफेद व सुनहरी पोशाक वाली प्रतिमा और उसके साथ काले रंग की पोशाक में खड़ी कट्रीना के बीच असली व नकली का भेद करना मुश्किल था। संग्रहालय ने अपने बयान में कहा कि हमारे प्रसिद्ध शिल्पियों ने पिछले एक दशक से अधिक समय से भारतीय फिल्म उद्योग के साथ काम किया है और अब हमारे पास विशेष रूप से बनाया गया एक बॉलीवुड खंड है, जहां बॉलीवुड हस्तियों की मोम से गढ़ी प्रतिमाओं को रखा गया है। यह यहां का सर्वाधिक आकर्षण का केंद्र है।

    ब्रिटिश मां व कश्मीरी पिता की संतान कट्रीना ने मैडम तुसाद द्वारा करवाए गए एक ऑनलाइन सर्वेक्षण में पिछले साल प्रियंका चोपड़ा व दीपिका पादुकोण से कड़ा मुकाबला जीता था। मैडम तुसाद संग्रहालय में कैट्रीना से पहले अमिताभ बच्चन, ऐश्वर्या राय, शाहरुख खान, सलमान खान, रितिक रोशन व माधुरी दीक्षित की मोम की प्रतिमाओं को जगह मिल चुकी है।

    पढ़ेंः रणबीर, कट्रीना के रिश्ते पर परिवार की मुहर!