Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फिल्‍मों में वापसी को लेकर करीना ने खोले करिश्‍मा के दिल के राज

    By Pratibha Kumari Edited By:
    Updated: Sun, 12 Jul 2015 11:21 AM (IST)

    करिश्‍मा कपूर पिछले काफी समय से फिल्‍मों से दूर हैं और फिलहाल उनकी फिल्‍मों में वापसी का भी कोई इरादा नहीं है। उनकी बहन करीना कपूर ने इस बारे में उनके दिल की बात बताई है। उन्‍होंने कहा है कि उनकी बहन करिश्‍मा निकट भविष्‍य में बॉलीवुड में वापसी को

    Hero Image

    नई दिल्ली। करिश्मा कपूर पिछले काफी समय से फिल्मों से दूर हैं और फिलहाल उनकी फिल्मों में वापसी का भी कोई इरादा नहीं है। उनकी बहन करीना कपूर ने इस बारे में उनके दिल की बात बताई है। उन्होंने कहा है कि उनकी बहन करिश्मा निकट भविष्य में बॉलीवुड में वापसी को लेकर नहीं सोच रही हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चोरी किया गया है करीना का नया आइटम नंबर!

    रणधीर कपूर और बबीता की बेटी करिश्मा ने कई हिट और यादगार फिल्में दी हैं। इनमें 'राजा हिंदुस्तानी', बीवी नंबर वन' और 'दिल तो पागल है' से लेकर 'जुबैदा', 'फिजा' जैसी फिल्में भी शामिल हैं। गोविंदा के साथ भी उन्होंने 'राजा बाबू', 'साजन चले ससुराल' और 'कुली नंबर वन' जैसी कॉमेडी फिल्में की हैं।

    शाहिद की दुल्हन उनकी नहीं इस हीरो की हैं जबरदस्त फैन

    करीना ने कहा है, 'फिलहाल वह अपनी दुनिया में बहुत खुश हैं। मुझे पता नहीं है कि अभी वो फिल्मों के लिए तैयार भी हैं या नहीं। मेरे ख्याल से वह कुछ भी नहीं करने की सोच रही हैं।' आपको बता दें कि नेशनल अवॉर्ड जीत चुकीं करिश्मा ने 2003 में दिल्ली के बिजनेसमैन संजय कपूर से शादी की थी और अब उनके दो बच्चे हैं।

    शाहरुख खान के मन्नत बंगले से जुड़ा राज खुला

    हालांकि उनकी शादीशुदा जिंदगी में कई मुश्किलें आईं और ऐसें में दोनों ने आपसी समझौते से तलाक के लिए अर्जी दायर कर दी। खैर, करिश्मा आखिरी बार फिल्म 'डेंजरस इश्क' में नजर आई थीं। करीना ने उन्हें अपना प्रेरणास्त्रोत बताया है और यह भी कहा है कि वो अपनी बहन की तरह बनना चाहती हैं।