निगाहें बेक़रार, बेगम का होगा ' बेबी-बम्प' वॉक
करीना रविवार को महबूब स्टूडियो में होने वाले ग्रांड फिनाले में डिजाइनर कपड़ों के साथ स्टाइलिश चहलकदमी करेंगी।

मुंबई। करीना कपूर खान अब किसी से कुछ नहीं छिपाएंगी। आने वाले बच्चे की तैयारी के साथ हर कदम खुश रहेंगी और ज़माने के सामने 'बेबी-बम्प' के साथ अपनी अदाओं का जलवा भी दिखाएंगी।
अगर सब कुछ ठीक रहा तो मुंबई में चल रहे लैक्मे फैशन वीक में करीना रैम्प-वॉक करती नजर आएंगी। ये वॉक जाने-माने फैशन डिजायनर सब्यासाची मुखर्जी के लिए होगा। करीना रविवार को महबूब स्टूडियो में होने वाले ग्रांड फिनाले में डिजाइनर कपड़ों के साथ स्टाइलिश चहलकदमी करेंगी। वैसे भी करीना लैक्मे की ब्रांड फेस हैं, और हमेशा ही अपने बिजी शेड्यूल से समय निकालकर लैक्मे शो का हिस्सा बनती हैं। वैसे आपको पता ही होगा कि करीना हमेशा से ही मनीष मल्होत्रा के लिए रैम्प-वॉक करती रही हैं, लेकिन इस बार सब्यासाची के साथ रंग जमेगा।
करीना कपूर ने खोल दी हीरोइनों के घने-लंबे बालों की पोल
पिछले दिनों करीना के एक ब्रांड इंडोर्समेंट साइन करने की बात मीडिया के सामने आई थी, और उन्होंने साफ़-साफ़ ये ऐलान कर दिया था कि प्रेग्नेंसी के दौरान वो घर में बैठकर आराम नहीं करेंगी बल्कि जो भी काम इस समय उनकी सहूलियल के हिसाब से मिलेगा, वो करेंगी।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।