Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    करीना कपूर ऐसी हालत में कर रही हैं 'उड़ता पंजाब' का प्रमोशन

    By Tilak RajEdited By:
    Updated: Thu, 16 Jun 2016 10:24 AM (IST)

    अभिषेक चौबे निर्देशित 'उड़ता पंजाब' ड्रग की समस्‍या पर आधारित फिल्‍म है। करीना इसमें एक डॉक्‍टर की भूमिका में नजर आएंगी। फिल्‍म कल रिलीज हो रही है।

    मुंबई। कल सिनेमाघरों में रिलीज हो रही फिल्म 'उड़ता पंजाब' काफी विवादों में रही। लेकिन फिल्म में महत्वपूर्ण किरदार निभानेवालीं करीना कपूर इस विवाद से दूर ही नजर आईं। पिछले दिनों तो वह फिल्म के प्रमोशनल इवेंट्स में भी नजर नहीं आईं। करीना ने हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में बताया कि आखिर क्यों वो 'उड़ता पंजाब' का प्रमोशन नहीं कर पाईं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'उड़ता पंजाब' ड्रग की समस्या पर आधारित फिल्म है। करीना इसमें एक डॉक्टर की भूमिका में नजर आएंगी। वही शाहिद कपूर एक रॉकस्टार के रोल में हैं। करीना ने बताया, 'मैं फिल्म के प्रमोशन इवेंट्स का हिस्सा बनना चाहती थी, लेकिन चाह कर भी ऐसा नहीं कर सकी। दरअसल, मैं पिछले कुछ दिनों से बीमार थी। मुझे तेज बुखार था, जिसकी वजह से डॉक्टर्स ने आराम करने की सलाह दी थी। अब मेरा बुखार कम (102 डिग्री) हुआ है, तो मैंने प्रमोशन शुरू कर दिया है।'

    'उड़ता पंजाब' के 48 घंटे पहले लीक होने के पीछे ये हो सकता है राज

    उन्होंने बताया, 'दरअसल, पिछले दिनों मैं अपने पति सैफ अली खान के साथ छुट्टियां मनाने लंदन गई थी। लेकिन जैसे ही मैं भारत लौटी, तो यहां काफी गर्मी थी। मुझे लगता है कि मेरा शरीर एकदम से हुए इस टेम्परेचर के बदलाव का बर्दाश्त नहीं कर पाया। इसलिए मुझे बुखार आ गया।'

    खबर थी कि शाहिद कपूर नहीं चाहते उनकी कोई फोटो प्रमोशन के दौरान करीना कपूर के साथ खींची जाए। करीना के प्रमोशनल इवेंट्स से दूर रहने के पीछे एक वजह यह भी हो सकती है, ऐसे कयास लगाए जा रहे थे। इस पर करीना ने कहा, 'देखिए, 'उड़ता पंजाब' एक गंभीर मुद्दे पर बनी फिल्म है। मेरा भी मानना है कि अगर ऐसे में हम साथ में कोई फोटो खिंचवाते हैं, तो मीडिया का सारा ध्यान फिल्म से हटकर हमारे ऊपर चला जाएगा। लेकिन मेरे प्रमोशनल इवेंट्स में शामिल ना होने के पीछे यह कारण नहीं है।'

    देखिए, शाहिद कपूर ने 'उड़ता पंजाब' के लिए कैसे बनाई बॉडी

    बता दें कि करीना कपूर की अगली फिल्म 'वीरे दी वेडिंग' है। इसमें वह सोनम कपूर और स्वरा भास्कर के साथ खूब मस्ती करते हुए नजर आएंगी।

    comedy show banner
    comedy show banner