Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    करीना कपूर पर सोनम ने दी सफाई, प्रेग्‍नेंसी के कारण ये फिल्‍म छोड़ने की थी चर्चा

    By Pratibha Kumari Edited By:
    Updated: Wed, 24 Aug 2016 07:19 PM (IST)

    प्रेग्‍नेंट होने के बावजूद इसी अवस्‍था में करीना कपूर द्वारा शूटिंग किए जाने की बातें कही जा रही हैं, मगर इस बीच ही एक मीडिया रिपोर्ट में फिल्‍म छोड़ने का दावा कर दिया गया।

    नई दिल्ली। सोनम कपूर की बहन रिया कपूर द्वारा प्रोड्यूस की जा रही फिल्म 'वीरे दी वेडिंग' काफी चर्चा में हैं। इसमें सोनम भी लीड रोल निभाएंगी, मगर इन दिनों सबसे ज्यादा यह फिल्म जिस शख्स की वजह सुर्खियों में है, वो हैं करीना कपूर जो प्रेग्नेंट हैं और इसी अवस्था में उनके द्वारा शूटिंग किए जाने की बातें कही जा रही हैं। मगर हाल ही में एक मीडिया रिपोर्ट में दावा किया गया कि करीना ने इस फिल्म से अपने हाथ पींछे खींच लिए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'दबंग 3' में सोनाक्षी होंगी या नहीं, इसको लेकर दिया ये जवाब

    हालांकि अब सोनम ने सामने आकर इस तरह की खबर को सिरे से खारिज कर दिया है और जिस मीडिया संस्थान ने इसका दावा किया था उसे भी लताड़ा है। 'आइएएनएस' के मुताबिक, सोनम ने कहा कि अखबार से किसी ने भी हमलोगों से संपर्क नहीं किया और ना ही वे स्पष्टीकरण के लिए फोन उठा रहे हैं। यह सिर्फ एक गॉसिप है और कुछ नहीं। हम फिल्म के कुछ निश्चित हिस्सों की शूटिंग शुरू करने जा रहे हैं। हालांकि फिल्म के ज्यादातर हिस्सों को अप्रैल में शूट किया जाएगा।

    बिपाशा बसु ऐसे भी निभा रही हैं एक अच्छी पत्नी होने की जिम्मेदारी

    आपको बता दें कि करीना दिसंबर में बच्चे को जन्म देने वाली हैं। ऐसे में सोनम के मुताबिक, 'वीरें दी वेडिंग' की ज्यादातर शूटिंग बच्चे के जन्म होने के बाद होगी। जबकि मीडिया रिपोर्ट में दावा करते हुए कहा गया था कि प्रेग्नेंसी की वजह से करीना ने इस फिल्म में काम करने सें इंकार कर दिया हैै। हालांकि अब जब उनकी ये समस्या रहेगी ही नहीं तो करीना के ना कहने का मतलब नहीं बनता है। हो सकता है इस अवस्था में करीना को कुछ हिस्सों को शूट करना पड़ा और अगर वाकई में ऐसा हुआ तो पहली बार किसी एक्ट्रेस का रियल बेबी बंप फिल्म में दिखेगा। फैंस भी उन्हें देखने के लिए उत्साहित होंगे।