Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    करीना, सोनम और स्वरा ने शुरू कर दी है 'वीरे दी वेडिंग' की तैयारियां, देखिये तस्वीरें

    By Shikha SharmaEdited By:
    Updated: Sat, 02 Sep 2017 12:55 PM (IST)

    करीना फिर से लाइट्स, कैमरा, एक्शन के लिए तैयार हो गई हैं। देखिये इस फ़िल्म के लिए उनके पहले मेकअप सेशन का वीडियो

    करीना, सोनम और स्वरा ने शुरू कर दी है 'वीरे दी वेडिंग' की तैयारियां, देखिये तस्वीरें

    मुंबई। पिछले कई समय से करीना कपूर ख़ान, सोनम कपूर और स्वरा भास्कर की फ़िल्म 'वीर दी वेडिंग' बॉलीवुड बाज़ार में चर्चा का विषय बनी हुई है। इस फ़िल्म की घोषणा पिछले साल फ़िल्म 'उड़ता पंजाब' के रिलीज़ के समय हुई थी जिसमें करीना ने डॉक्टर का किरदार निभाया था। इसके बाद करीना ने अपनी प्रेगनेंसी को एन्जॉय किया और अब तैमूर के जन्म के बाद वो फिर से काम पर लग गई हैं। आपको बता दें कि 'वीरे दी वेडिंग' की शूटिंग शुरू हो गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फ़िल्म की घोषणा के बाद हर कोई करीना, सोनम और स्वरा को साथ देखने के लिए उत्सुक था मगर, करीना की प्रेगनेंसी, सोनम के अन्य प्रोजेक्ट्स की वजह से इस फ़िल्म की तारीख़ को आगे बढ़ा दिया गया। मगर, अब सबकुछ तैयार है। करीना फिर से लाइट्स, कैमरा, एक्शन के लिए तैयार हो गई हैं। देखिये इस फ़िल्म के लिए उनके पहले मेकअप सेशन का वीडियो जहां, इस फ़िल्म की प्रोड्यूसर और सोनम की बहन रिया कपूर भी मौजूद है-

    यह भी पढ़ें: तैमूर अली ख़ान की ये लेटेस्ट तस्वीरें आपने देखी क्या, यहां देखें

     

    The wait ends. The journey begins. #BeboBackOnSet #VeereDiWedding @rheakapoor . #KareenaKapoor #KareenaKapoorKhan #RheaKapoor #SonamKapoor #SwaraBhaskar #ShikhaTalsania #VDW #Bollywood

    A post shared by Vdwthefilm (@vdwthefilm) on

    इसके अलावा रिया ने स्वरा, सोनम और फ़िल्म की कास्ट को वेलकम हैंपर भी दिया जिसमें काफ़ी टेस्टी वेफर्स, स्नैक्स और कॉफ़ी मग भी शामिल है। स्वरा ने रिया का धन्यवाद करते हुए यह तस्वीर अपने सोशल अकाउंट पर शेयर की थी। 

     

    And that is how shoot begins when you are doing a film with @rheakapoor 😎😎💃🏿💃🏿 #VeereyDiWedding welcome hamper.. Thank uuuuuuu Rheauuuuuuuu!!! SO thoughtful of u 😘 and thank u @sonamkapoor for the selection.. Rhea i promise not to eat any of the edibles in that hamper!! 🤣🤣🤣🤣😈😈😈😈 #VeereyKiDiet

    A post shared by Swara Bhasker (@reallyswara) on

    सोनम और स्वरा ने इससे पहले फ़िल्म 'प्रेम रतन धन पायो' में भी साथ काम किया था और तब से ये दोनों बहुत अच्छे दोस्त बन गए हैं। इनकी दोस्ती की एक झलक आपको इस तस्वीर में दिखाई देगी जो 'वीरे दी वेडिंग' के सेट्स की ही है-

    इस फ़िल्म को शशांक घोष डायरेक्ट कर रहे हैं और रिया के साथ-साथ इस फ़िल्म को एकता कपूर और निखिल द्विवेदी भी प्रोड्यूस कर रहे हैं। फ़िल्म की रिलीज़ डेट अब तक सामने नहीं आई है मगर सुना है यह फ़िल्म अगले साल जून तक तैयार हो जाएगी।