Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सैफ की तेज बेगम करीना कपूर पड़ गईं ये कैसी उलझन में!

    By Pratibha Kumari Edited By:
    Updated: Tue, 19 Apr 2016 06:41 PM (IST)

    वैसे तो करीना कपूर 'की एंड का' की रिलीज के बाद 'उड़ता पंजाब' में व्यस्त हैं, मगर ये उलझन उनके सामने आ गई है।

    मुंबई, मिड-डे। करीना कपूर खान इन दिनों उलझन में हैं। दरअसल, उनके सामने दो फिल्मों का प्रस्ताव है, मगर वो यह निर्णय नहीं ले पा रही हैं कि किस फिल्म को स्वीकार किया जाए। आमतौर पर करीना फिल्मों को लेकर बहुत ही चूजी हैं। वह काफी सोच-समझ कर फिल्में साइन करती हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रितिक रोशन ने नाना को दिया ऐसा गिफ्ट कि आंखों से छलक पड़े आंसू

    बताया जाता है कि रिभु दासगुप्ता और रोहित शेट्टी ने अपनी-अपनी फिल्मों के लिए उनसे संपर्क साधा है। रिभु की फिल्म का टाइटल अभी तय नहीं किया गया है, लेकिन यह एक थ्रिलर फिल्म होगी। वहीं, रोहित ने 'गोलमाल-4' में करीना को लीड रोल ऑफर किया है।

    फिल्मों में आने से पहले ये काम करते अरशद वारसी

    वैसे करीना ने रिभु की फिल्म में रुचि दिखाई है, लेकिन साइन करने से पहले वो पूरा वक्त लेना चाहती हैं। फिलहाल 'की एंड का' की रिलीज के बाद करीना 'उड़ता पंजाब' में व्यस्त हैं। इसलिए फैसला नहीं कर पा रही हैं। अभी दोनों फिल्मों पर विचार कर रही हैं।