राजधानी पहुंची वीरे दी वेडिंग की स्टारकास्ट, पहले शेड्यूल की शूटिंग जल्द होगी शुरू
फिल्म वीरे दी वेडिंग को शशांक घोष डायरेक्ट कर रहे हैं, वहीं फिल्म की कहानी मेहुल सूरी ने लिखी है।
मुंबई। एक्ट्रेस करीना कपूर ख़ान और सोनम कपूर फिल्म वीरे दी वेडिंग में साथ नज़र आने वाली हैं। इस फिल्म के पहले शेड्यूल के लिए पूरी स्टारकास्ट दिल्ली पहुंची चुकी है।
सोनम कपूर की बहन रिया कपूर द्वारा प्रोड्यूस की जा रही फिल्म वीरे दी वेडिंग की शूटिंग शुरू होने वाली है। आईएएनएस की खबर के मुताबिक फिल्म की स्टारकास्ट दिल्ली पहुंची चुकी है जहां पर पहले शेड्यूल की शूटिंग शुरू होना है। इसको लेकर रिया कपूर का कहना है कि, पूरी टीम शूटिंग को लेकर बहुत उत्साहित है। अभी शूटिंग लोकेशन दिल्ली है। यहां का खाना, फैशन और लाइफस्टाइल अलग है जो वीरे दी वेडिंग की शूटिंग के लिए बिलकुल परफेक्ट है। इस फिल्म में करीना, सोनम के अलावा स्वरा भास्कर और शिखा तलसानिया भी हैं। आगे रिया बताती हैं कि, वीरे दी वेडिंग एक फन राइड की तरह है जो मॉडर्न इंडियन वुमन के स्पीरिट को एक्सप्लोर करेगी। इस फिल्म की को-प्रोड्यूसर एकता कपूर ने बताया कि, दिल्ली लोकेशन एक तरह से बहुत जरूरी है इस फिल्म के लिए, चूंकि यहां की लाइफस्टाइल कहानी को दर्शाने में मदद करेगी। बता दें कि, हाल ही में सोनम कपूर ने ट्विटर पर फिल्म को लेकर ट्विट किया था कि वो दिल्ली के लिए रवाना हो गईं हैं और काफी उत्साहित हैं।
Going to be leaving for delhi today. So excited to start #VeereDiWedding @ReallySwara @ShikhaTalsania #kareena @RheaKapoor #shashankghosh
— Sonam Kapoor (@sonamakapoor) August 31, 2017
यह भी पढ़ें: बिग बी और माधुरी दीक्षित जैसे कलाकारों से वाहवाही मिले तो बढ़ जाता है हौंसला
आपको बता दें कि, इस फिल्म को शशांक घोष डायरेक्ट कर रहे हैं, वहीं फिल्म की कहानी मेहुल सूरी ने लिखी है। वीरे दी वेडिंग 2018 में रिलीज़ होगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।