Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    ऐसी क्या बात हो गई कि करीना-अमृता की हंसी रुक ही नहीं रही, देखिये तस्वीरें

    By ShikhasEdited By:
    Updated: Sat, 13 May 2017 12:20 PM (IST)

    करीना और अमृता का यह अंदाज़ हर रोज़ देखने नहीं मिलता।

    ऐसी क्या बात हो गई कि करीना-अमृता की हंसी रुक ही नहीं रही, देखिये तस्वीरें

    मुंबई। करीना कपूर ख़ान और अमृता अरोरा को हाला ही में मीडिया फोटोग्राफर्स ने एअरपोर्ट पर स्पॉट किया। वैसे, तो हर दिन कई सेलेब को एअरपोर्ट पर स्पॉट किया जाता है मगर करीना और अमृता का यह अंदाज़ हर रोज़ देखने नहीं मिलता। दोनों एक साथ हंसी-ठिठोली करती नज़र आ रही थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ऐसी कोई तो बात होगी कि दोनों की हंसी रुक ही नहीं रही थी। ब्लू-लायनेन बिजली के पैच का टॉप और ब्लैक स्कर्ट के साथ करीना ने कैरी किया डार्क ब्लड रेड लिप्स्टिक, वहीं अमृता रेड एंड पिंक चेक्स ऑउटफिट में नजर आईं।

    यह ही पढ़ें: Mothers day Special: मिलिए बॉलीवुड की 5 स्टाइलिश मॉम से, देखें तस्वीरें

    करीना और अमृता बहुत ही अछे दोस्त हैं और यह बात किसी से नहीं छिपी है। ये दोनों अक्सर अपनी बहनों करिश्मा और मलाइका के साथ पार्टी करती हुई भी स्पॉट की जाती है। वैसे, ये दोनों BFFs कहां के लिए रवाना हुए हैं यह अब तक पता नहीं चल पाया है। मगर, ज़रा देखिये इन तस्वीरों को जिसमें इनकी हंसी रुकने का नाम ही नहीं ले रही है। आखिर ऐसी क्या बात हो गई?