Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अभिषेक-करीना के फिल्‍म इंडस्‍ट्री में 15 साल पूरे, 'रिफ्यूजी' से की थी शुरुआत

    अभिषेक बच्‍चन और करीना कपूर दोनों ने ही अभिनय के बलबूते पर आज फिल्‍म इंडस्‍ट्री में अपनी एक अलग जगह स्‍थापित कर ली है। इसकी जितनी सराहना की जाए, कम है। दोनों ने एक साथ साल 2000 में जेपी दत्‍ता की 'रिफ्यूजी' से फिल्‍मी सफर की शुरुआत की थी।

    By Pratibha Kumari Edited By: Updated: Tue, 30 Jun 2015 06:40 PM (IST)

    नई दिल्ली। अभिषेक बच्चन और करीना कपूर दोनों ने ही अभिनय के बलबूते पर आज फिल्म इंडस्ट्री में अपनी एक अलग जगह स्थापित कर ली है। इसकी जितनी सराहना की जाए, कम है। दोनों ने एक साथ साल 2000 में जेपी दत्ता की 'रिफ्यूजी' से फिल्मी सफर की शुरुआत की थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नाना पाटेकर ने छुट्टे के बदले टॉफी मिलने पर क्या किया, देखें वीडियो

    आज इस सफर के 15 साल पूरे हो गए हैं और इस खास मौके पर दोनों ही काफी खुश और भावुक भी हैं। अभिषेक बच्चन ने टि्वटर पर प्यार और सपोर्ट के लिए अपने फैंस का शुक्रिया अदा किया। ये रहा उनका पूरा ट्वीट।

    इसके साथ ही अभिषेक बच्चन ने एक और ट्वीट कर अपनी पहली को-स्टार करीना कपूर का भी शुक्रिया अदा किया और कहा कि वो हमेशा उनकी पसंदीदा को-स्टार बनी रहेंगी।

    फिल्म इंडस्ट्री से करण जौहर, अनुपम खेर, दिया मिर्जा, दिव्या दत्ता जैसे उनके सहयोगियों ने उन्हें बधाई भी दी। वैसे अभिषेक बच्चन का फिल्मी करियर काफी उतार-चढ़ाव भरा रहा है। उन्हें अपने करियर में काफी संघर्ष भी करना पड़ा, मगर उन्होंने 'युवा’, ‘गुरू’ और ‘सरकार’ जैसी यादगार फिल्में भी दी हैं।

    शाहरुख खान ने रोहित शेट्टी पर लगाया ये कैसा इल्जाम?

    वहीं करीना कपूर के फिल्मी करियर के बारे में क्या कहना है। उन्होंने एक से बढ़कर एक हिट फिल्में दी हैं। शुरुआत में उनके सामने भी मुश्किलें आईं, मगर एक बार कामयाबी मिलने के बाद फिर उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा। उनकी यादगार फिल्मों में 'जब वी मेट', 'गोलमाल', 'कभी खुशी कभी गम' शामिल हैं।