Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    करण जौहर ने किया खुलासा, पापा बनने के लिए कर रहे हैं ये प्लानिंग!

    By मनोज वशिष्ठEdited By:
    Updated: Mon, 16 Jan 2017 08:56 PM (IST)

    करण ने अपनी ऑटोबायोग्राफी की लांचिंग पर यह बात भी स्वीकारी कि उनकी सेक्सुअलिटी को लेकर उन्हें कई बार ज़लील किया गया है।

    करण जौहर ने किया खुलासा, पापा बनने के लिए कर रहे हैं ये प्लानिंग!

    अनुप्रिया वर्मा, मुंबई। करण जौहर ने अपनी ऑटोबायोग्राफी में इस बात का ज़िक्र किया है कि भले ही वह शादी करें या ना करें, लेकिन वो हमेशा चाहते हैं कि वह एक बच्चा अडॉप्ट करें, क्योंकि उन्हें लगता है कि उनमें एक मां वाले सारे गुण हैं। वो लोगों को लेकर केयरिंग हैं और उन्हें लगता है कि वो एक मां की भूमिका अच्छी तरह निभा सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    करण ने यह भी स्वीकारा कि वे अपनी मां के करीबी रहे हैं और यही वजह है कि वह काफी इमोशनल हैं। करण ने काजोल की दोस्ती के मुद्दे पर बस यही स्पष्ट बात कही है कि वो अब इस मुद्दे पर कोई बात नहीं करना चाहते हैं। बस इतना ही कह सकते हैं कि कुछ किताबों को खत्म होना पड़ता है। कुछ चैप्टर्स भी खत्म होते हैं और कुछ रिश्ते भी खत्म हो जाते हैं। करण ने अपनी ऑटोबायोग्राफी की लांचिंग पर यह बात भी स्वीकारी कि उनकी सेक्सुअलिटी को लेकर उन्हें कई बार ज़लील किया गया है। एयरपोर्ट पर भी उन्हें बुरी तरह लताड़ा गया है। वह उनके लिए काफी एम्बेरेसिंग मोमेंट रहा है।

    इसे भी पढ़ें- ऋषि कपूर ने बायोग्राफी में खोले डैड राज कपूर की ज़िंदगी के रंगीन पन्ने

    करण ने कहा कि वो इस बात से हमेशा राब्ता रखते हैं कि वे जो हैं, उसे स्वीकार करने में उन्हें कोई परेशानी नहीं है। करण की इस बुक लांच में उनके प्रिय स्टूडेंट आलिया भट्ट और सिद्धार्थ मल्होत्रा भी पहुंचे। शाह रुख खान के साथ गौरी और श्वेता बच्चन भी इवेंट में शामिल हुईं। बताते चलें कि आज सिद्धार्थ का जन्मदिन है, फिर भी उन्होंने अपने गुरु के लिए वक़्त निकाला।