किसने दिया करण जौहर को सब कुछ?
करण जौहर की पहली निर्देशित फिल्म 'कुछ कुछ होता है' को रिलीज हुए 16 साल हो चुके हैं। करण का कहना है कि आज उनके
मुंबई। करण जौहर की पहली निर्देशित फिल्म 'कुछ कुछ होता है' को रिलीज हुए 16 साल हो चुके हैं। करण का कहना है कि आज उनके पास जो कुछ भी है, उसका श्रेय इसी फिल्म को जाता है। शाहरुख खान, काजोल और रानी मुखर्जी स्टारर ये फिल्म प्रेम त्रिकोण पर आधारित थी। करण इसकी सफलता का श्रेय इसकी कहानी, कास्ट, अभिनय, गानों और इसमें भरी मस्ती को देते हैं।
इस फिल्म ने हर उम्र के दर्शक को खुद से जोड़ा था। फिल्म में दोस्ती, प्यार और कॉलेज की मस्ती ने युवा दर्शकों को काफी आकर्षित किया था।
करण जौहर ने ट्वीट किया, '16 साल पहले फिल्म कुछ कुछ होता है ने मुझे वो सब दिया था जो आज मेरे पास है। अमिट यादें।'
शाहरुख ने भी टीम का शुक्रिया अदा करते हुए अपने ट्विटर पर लिखा, 'कुछ कुछ होता है। करण, काजोल, रानी, जतिन, ललित और उन सबका शुक्रिया जिन्होंने फिल्म को बनाने में योगदान दिया। और खासतौर पर टॉम अंकल (यश जौहर) का।'
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।