Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'बाहुबली 2' को लेकर करण जौहर ने की ऐतिहासिक भविष्यवाणी

    By मनोज वशिष्ठEdited By:
    Updated: Fri, 17 Mar 2017 05:01 PM (IST)

    करण ने कहा कि बाहुबली ने हिंदी सिनेमा को भी अवसर मुहैया कवाए हैं और उम्मीद है कि ऐसी कई और फ़िल्में देखने को मिलेंगी।

    'बाहुबली 2' को लेकर करण जौहर ने की ऐतिहासिक भविष्यवाणी

    मुंबई। 'बाहुबली- द कन्क्लूज़न' के हिंदी वर्ज़न को करण जौहर की कंपनी धर्मा प्रोडक्शंस वितरित कर रही है। 'बाहुबली- द बिगिनिंग' के हिंदी वर्ज़न को करण ने प्रेजेंट किया था। इस बार उन्हें यक़ीन है कि 'बाहुबली 2' बॉक्स ऑफ़िस पर सफलता का नया इतिहास रचेगी। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फ़िल्म की ट्रेलर लांच इवेंट में करण ने कहा- "इस फ़िल्म को आपके समक्ष लाते हुए मुझे ये कहने में कतई संकोच नहीं है कि इस साल की मोस्ट अवेटिड फ़िल्म, कोई हिंदी फ़िल्म नहीं है। ये मास्टरपीस है। ये देशभर के लिए बनाई गई फ़िल्म है, और इसका पूरा श्रेय राजामौली को जाता है। फ़िल्म बॉक्स ऑफ़िस पर इतिहास बनाएगी।'' ग़ौरतलब है कि 'बाहुबली- द बिगिनिंग' 2015 में जुलाई में रिलीज़ हुई थी और फ़िल्म ने कथित रूप से 650 करोड़ का बिजनेस किया था। जौहर ने माना कि बाहुबली सीरीज़ ने कई नौजवान डायरेक्टर्स को प्रेरित किया है। इस तरह की फ़िल्म की कल्पना कोई भी कर सकता है। हालांकि अभी तक ऐसा किसी ने नहीं किया है। करण ने कहा कि बाहुबली ने हिंदी सिनेमा को भी अवसर मुहैया कवाए हैं और उम्मीद है कि ऐसी कई और फ़िल्में देखने को मिलेंगी। 

    इसे भी पढ़ें- ये जनाब डायरेक्टर नहीं जादूगर हैं, मक्खी को बना चुके हैं बाहुबली

    वैसे इस स्तर की फ़िल्म बनाने की शुरुआत करण जौहर ख़ुद से कर सकते हैं। बता दें कि करण ने अमीष त्रिपाठी के डेब्यू नॉवल इम्मॉर्टल्स ऑफ़ मेलुहा (Immortals Of Meluha) के फ़िल्म राइट्स खरीदे हुए हैं। बाहुबली सीरीज़ के बाद इस माइथॉलॉजिकल नॉवल को फ़िल्म में तब्दील करने का इससे बेहतर मौक़ा और डायरेक्टर करण को कहां मिलेगा। 'बाहुबली 2' अगले महीने 28 को रिलीज़ हो रही है।