Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ब्रह्मास्त्र: रणबीर-अलिया और बिग बी संग नए धमाके का ऐलान

    By Manoj KhadilkarEdited By:
    Updated: Mon, 16 Oct 2017 11:52 AM (IST)

    फिल्म साल 2019 में 15 अगस्त के दिन रिलीज़ होगी। फिल्म की कहानी एक फंतासी एडवेंचर्स सीरीज़ के तहत ट्रायोलॉजी का हिस्सा है। ...और पढ़ें

    Hero Image
    ब्रह्मास्त्र: रणबीर-अलिया और बिग बी संग नए धमाके का ऐलान

    मुंबई। लगता दिवाली का मौका देख कर करण जौहर अपने पिटारे में से एक से एक बड़े बड़े पटाख़े निकाल रहे हैं। अक्षय कुमार के साथ केसरी की घोषणा के बाद अब करण ने एक और फिल्म ऐलान कर दिया है। नाम है -   ब्रह्मास्त्र ।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वैसे अब तक सिनेमा प्रेमियों ने फिल्म ड्रैगन का नाम तो कई बार सुन रखा होगा। जी हां। काफ़ी पहले ही ये ख़बर आ गई थी कि करण जौहर रणबीर कपूर और आलिया भट्ट को लेकर एक नई फिल्म बनाने जा रहे हैं, जिसमें अमिताभ बच्चन की अहम् भूमिका होगी। बच्चन इस सिलसिले में करण जौहर के नए ऑफ़िस में भी हो आये थे और रणबीर कपूर के साथ उनकी एक सिटिंग भी हुई थी। इस फिल्म का नाम ड्रैगन बताया जा रहा था , जो असल में वर्किंग टाइटल था। लेकिन जैसे ही फिल्म पर सीरियस वर्क शुरू हुआ टाइटल सामने आ गया। ब्रह्मास्त्र इस फिल्म को अयान मुखर्जी डायरेक्ट करेंगे और फिल्म साल 2019 में 15 अगस्त के दिन रिलीज़ होगी। फिल्म की कहानी एक फंतासी एडवेंचर्स सीरीज़ के तहत ट्रायोलॉजी का हिस्सा है। अयान के ख़ास दोस्त रणबीर फिल्म के लीड रोल में होंगे और उनके अपोज़िट करण की स्टूडेंट आलिया भट्ट।

    फिल्म अगले साल फ्लोर पर जायेगी। बताया जाता है कि ब्रह्मास्त्र की कहानी एक सुपरहीरो जैसी होगी।

    यह भी पढ़ें:ईद पर सलमान लगाएंगे तेज़ दौड़, लेकिन पहली रेस तो जीत ली इस खिलाड़ी ने

    हाल ही में रणबीर ने एक कार्यक्रम के दौरान मीडिया से कहा था कि "यह फिल्म अयान की फिल्म है। वो और आलिया इसके आर्मी हैं। मैं पहली बार आलिया के साथ काम करने जा रहा हूं। यह काफी यंग हैं, जब यह 10 साल की थी, तब मैं इनसे मिला था।"