Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'कॉमेडी नाइट्स ने किया मेरे परिवार को रोने पर मजबूर'

    दर्शकों को हंसाने वाला कपिल शर्मा का शो 'कॉमेडी नाइट्स विद कपिल' ने एक परिवार को रोने पर मजबूर कर दिया। यह दावा एक परिवार

    By Edited By: Updated: Fri, 20 Jun 2014 11:28 AM (IST)

    मुंबई। दर्शकों को हंसाने वाला कपिल शर्मा का शो 'कॉमेडी नाइट्स विद कपिल' ने एक परिवार को रोने पर मजबूर कर दिया। यह दावा एक परिवार ने किया है। जी हां, सचिन आचार्य और उनके परिवार का इस शो के सेट पर इतना बुरा अनुभव रहा कि इस शो की शूटिंग में दोबारा ना जाने से तौबा कर ली।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दरअसल, सचिन आचार्य अपने परिवार के साथ बुधवार को ऑडियंस के तौर पर कॉमेडी नाइट्स की शूटिंग में शामिल हुए थे। गोरेगांव स्थित इस शो के सेट वे अपने 9 और 14 साल के दोनों बच्चों समेत पूरे परिवार के साथ पहुंचे थे। सचिन का दावा है कि उनके परिवार को कॉमेडी नाइट्स के सेट पर अमानवीय हालातों में लगभग 9 घंटे तक बिना खाने और पानी के एक जगह बैठना पड़ा। यही नहीं, उन्हें बीच में बाथरूम तक नहीं जाने दिया।

    सचिन का दावा है कि यह सिलसिला दोपहर 2 बजे से रात को लगभग साढ़े दस बजे तक चला और इस तरह के हालातों का सामना सिर्फ उनके परिवार को नहीं, बल्कि शो में शामिल हुए कई दर्शकों को करना पड़ा। सचिन का कहना है कि उन लोगों को दर्शकों के तौर पर 2 बजे बुला लिया गया और लगभग साढ़े चार घंटे बाद साढ़े छह बजे शूटिंग शुरू हुई। उन्होंने बताया कि दर्शकों के बार-बार विरोध के बाद एक-एक करके उन्हें बाथरूम जाने दिया। उनका कहना है कि शो के कलाकार और क्रू मेंबरों के लिए पानी, कॉफी और प्रोटीन शेक का इंतजाम था, लेकिन दर्शक भूख और प्यास से बेहाल थे। सचिन के मुताबिक, 'जब यह सब बर्दाश्त करना मुश्किल हो गया तो मैं वहां मौजूद क्रू मेंबर्स की हिदायत को अनसुना करता हुआ वहां से उठकर चला गया।'

    दूसरी तरफ कॉमेडी नाइट्स की क्रिएटिव डायरेक्टर प्रीति सिमोस ने उनकी टीम की तरफ से इस तरह के बर्ताव की बातों से इंकार किया है। प्रीति का कहना है शूटिंग चार बजे शुरू होनी थी इसलिए दर्शकों को 2 बजे बुलाने का सवाल ही नहीं उठता। बतौर प्रीति, 'करिश्मा कपूर के बच्चे भी ऑडियंस में शामिल थे। आपको लगता है कि हम बच्चों के साथ इस तरह का बर्ताव कर सकते हैं?'

    पढ़ें: कॉमेडी नाइट्स में सुनील ग्रोवर की होगी वापसी, लेकिन ये है बड़ी समस्‍या

    क्लिक करके जानिए, कब से बंद हो रहा है कॉमेडी नाइट्स