कपिल ने शाहरुख के शो पर जाने से किया इंकार!
जी हां, टीवी के मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा ने सुपरस्टार शाहरुख खान के टीवी शो 'इंडिया पूछेगा सबसे शाणा कौन?' में जाने से इंकार कर दिया है। कपिल को इस शो में आने का ऑफर दिया गया था लेकिन उन्होंने कलर्स के साथ अनुबंध का हवाला देते हुए ऑफर ठुकरा
मुंबई। जी हां, टीवी के मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा ने सुपरस्टार शाहरुख खान के टीवी शो 'इंडिया पूछेगा सबसे शाणा कौन?' में जाने से इंकार कर दिया है। कपिल को इस शो में आने का ऑफर दिया गया था लेकिन उन्होंने कलर्स के साथ अनुबंध का हवाला देते हुए ऑफर ठुकरा दिया।
बाप रे! विज्ञापन के लिए आमिर-किरण को मिला 2 करोड़ का ऑफर
कपिल ने कहा कि उनके चैनल ने किसी भी प्रतिस्पर्धी शो पर जाने से उन्हें रोका है क्योंकि उन्हें लगता है कि कपिल जरूरत से ज्यादा शो करने लगे हैं। इसलिए वो शाहरुख के शो में नज़र नहीं आएंगे। सुनने में ये भी आया है कि शाहरुख इससे काफी नाराज थे और कलर्स के साथ उनकी कहासुनी भी हो गई थी। हालांकि कलर्स ने कपिल के दावों से इंकार किया है। कलर्स के पीआर ने कहा, 'किसी भी शो पर जाना कपिल का अपना फैसला है और चैनल की तरफ से किसी भी रोक की उन्हें कोई जानकारी नहीं है।'
खुल गया राज! ...तो इनके नाम का सिंदूर लगाती हैं रेखा
एक सूत्र ने बताया कि शाहरुख सिर्फ शो के होस्ट हैं और वो बाकी के मामलों में नहीं पड़ते। मेहमानों को लेकर चैनल खुद फैसले करता है।
आपको बता दें कि जब पिछले साल कपिल के शो 'कॉमेडी नाइट्स विद कपिल' के सेट पर आग लगी थी, तब शाहरुख ही सबसे पहले इंसान थे जिन्होंने कपिल की मदद की थी। दर्शक तो यही सोच रहे हैं कि कपिल चैनल के आदेशों का पालन कर रहे हैं या मनमुताबिक फैसले ले रहे हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।