Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कपिल शर्मा ने शुरू की 'पप्‍पू नाचेगा' गाने की शूटिंग

    By Pratibha Kumari Edited By:
    Updated: Tue, 18 Aug 2015 12:51 PM (IST)

    दो साल से कपिल शर्मा टीवी पर धूम मचा रहे हैं, लेकिन अब बारी है उनकी बड़े पर्दे पर छाने की। जी हां, अगले महीने उनकी पहली फिल्म 'किस किसको प्यार करूं' रिलीज हो रही है और खबर है कि वो इस फिल्म में सिर्फ हीरो ही नहीं, बल्कि कुछ

    मुंबई। दो साल से कपिल शर्मा टीवी पर धूम मचा रहे हैं, लेकिन अब बारी है उनकी बड़े पर्दे पर छाने की। जी हां, अगले महीने उनकी पहली फिल्म 'किस किसको प्यार करूं' रिलीज हो रही है और खबर है कि वो इस फिल्म में सिर्फ हीरो ही नहीं, बल्कि कुछ और भी बने नजर आएंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्या आपको पता है अक्षय-टि्वंकल की शादी से जुड़ी ये मजेदार बात?

    जी हां, दरअसल उनकी इस फिल्म में एक गाना होगा, जिसके लिए वो डीजे भी बनने को तैयार हो गए हैं। इन दिनों वो इस गाने की शूटिंग कर रहे हैं, जिसका टाइटल है 'डीजे बजेगा तो पप्पू नाचेगा'। कपिल का कहना है कि यह गाना ऊर्जा से भरपूर है। उन्होंने इस शूटिंग के बारे में अपने फॉलोअर्स से टि्वटर पर भी बात की थी। कहा जा रहा है कि कपिल इस सुपरफन ट्रैक को लेकर बेहद उत्साहित हैं।

    सोनाक्षी के शो में सैफ और कट्रीना ने की खूब मस्ती

    कुछ दिन पहले ही इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ है, जिसे काफी पसंद भी किया जा रहा है। इस फिल्म को अब्बास-मस्तान ने निर्देशित किया है। इसमें कपिल के साथ एली अवराम, मंजरी फडनिस, सिमरन कौर मुंडी, अरबाज खान और वरुण शर्मा भी दिखेंगे। 'वीनस" ने इस फिल्म को प्रोड्यूस किया है, जो अब्बास-मस्तान के साथ कई फिल्में बना चुके हैं।

    शाहिद की पत्नी मीरा पर भी चढ़ा फिटनेस का बुखार!

    आपको बता दें कि कपिल शर्मा पिछले दिनों अपने कॉमेडी शो से गायब थे, क्योंकि उन्हें इसी फिल्म की शूटिंग के दौरान चोट लग गई थी, जिसके कारण उन्हें पूरी तरह से आराम करने की सलाह दी गई थी। अब कपिल बिल्कुल ठीक हैं और अपने इस शो पर भी वापसी कर चुके हैं।

    comedy show banner
    comedy show banner