Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डकैत के बाद कंगना बनेंगी बैंक चोर, अमेरिका में करेंगी चोरी

    खबर है कि एक्ट्रेस कंगना रनोट जल्द ही अमेरिका में भारतीय मूल की बैंक चोर का किरदार निभाती नजर आएंगी। इससे पहले साल 2014 में आई फिल्म 'रिवाल्वर रानी' में डकैत की भूमिका निभाने के बाद एक बार फिर से कंगना रनोट बैंक चोर की भूमिका में दिखाई दे सकती

    By Tilak RajEdited By: Updated: Tue, 11 Aug 2015 09:14 AM (IST)

    मुंबई। खबर है कि एक्ट्रेस कंगना रनोट जल्द ही अमेरिका में भारतीय मूल की बैंक चोर का किरदार निभाती नजर आएंगी। इससे पहले साल 2014 में आई फिल्म 'रिवाल्वर रानी' में डकैत की भूमिका निभाने के बाद एक बार फिर से कंगना रनोट बैंक चोर की भूमिका में दिखाई दे सकती हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फिल्ममेकर हंसल मेहता की फिल्म 'सिमरन' में कंगना को यह मौका मिलेगा। पिछले साल यूएस में एक महिला बैंक चोर की बात सामने आई थी। इसे 'बॉम्बशैल बैंडिट' के नाम से जाना जाता है।

    नाना पाटेकर ने 62 किसानों के परिजनों को दिए 15-15 हजार

    सूत्र ने बताया, 'फिल्म संदीप कौर पर आधारित है जिसने अमेरिका की तीन स्टेट्स में चोरियां की थी। फिल्म की शूटिंग यूएस में होगी। अक्टूबर में फिल्म के शुरू होने की संभावना है। कंगना फिलहाल करंट प्रोजेक्ट्स में बिजी हैं। हंसल जल्द ही इस बात की घोषणा करेंगे। इस बार वे ज्यादा सतर्कता बरत रहे हैं। कारण पिछली बार सरबजीत की बायोपिक के दौरान बात नहीं बन पाई थी।'

    असिन जल्द ही इस अरबपति बिजनेसमैन की बन जाएंगी पत्नी

    एक्टर और डायरेक्टर बायोपिक पर काम करने वाले थे। बाद में हंसल के प्रोजेक्ट से बाहर होने के बाद कंगना भी प्रोजेक्ट से बाहर हो गई थीं। दो महीने पहले ही डायरेक्टर ने घोषणा की थी कि वो दूसरी फिल्म में कंगना के साथ काम करने जा रहे हैं। पहले खबर थी कि यह फिल्म पर्वतारोही के ऊपर हो सकती है। मगर उन्होंने इस बात से इन्कार किया था। इसके बाद उन्होंने प्रोजेक्ट का नाम बताया था 'सिमरन'। हालांकि बाकी जानकारी नहीं दी थी।
    हंसल और कंगना से बातचीत नहीं हो पाई।

    देखें, लीजा हेडन ने कैसे ब्राइडल फैशन वीक में लूट ली महफिल