Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बेटे के साथ कंगना के अफेयर पर खुलकर बोले शेखर सुमन, पढ़ें

    By Pratibha Kumari Edited By:
    Updated: Thu, 13 Aug 2015 06:08 PM (IST)

    यह तो सभी जानते हैं कि आज की बॉलीवुड 'क्‍वीन' कंगना रनोट एक समय शेखर सुमन के बेटे अध्ययन सुमन के प्‍यार में थीं, मगर बाद में दोनों की पटी नहीं और फिर उनकी राहें एक दूसरे से जुदा हो गईं और अब उनके दोबारा एक होने की उम्‍मीद भी

    मुंबई। यह तो सभी जानते हैं कि आज की बॉलीवुड 'क्वीन' कंगना रनोट एक समय शेखर सुमन के बेटे अध्ययन सुमन के प्यार में थीं, मगर बाद में दोनों की पटी नहीं और फिर उनकी राहें एक दूसरे से जुदा हो गईं और अब उनके दोबारा एक होने की उम्मीद भी नहीं है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कम से कम शेखर सुमन को तो यही लगता है। उन्होंने स्प्ष्ट किया है कि वो एक दूसरे को दोबारा डेट क्यों नहीं कर सकते हैं। एक अंग्रेजी अखबार को दिए इंटरव्यू में उन्होंने कहा है, 'यह रिश्ता, सफलता पर आधारित नहीं था। मेरा बेटा जब कंगना को डेट कर रहा था, तब वो बच्चा था। परिवार के तौर पर हम बीती बातों पर ध्यान नहीं देते। भले ही वो बड़ी स्टार हैं, मगर हम इस बात पर कभी बहस नहीं करेंगे कि हमने एक अच्छी लड़की को खो दिया। मैं यह नहीं सोचता कि आप कोई गलती दोबारा कर सकते हैं। यह एक भूल थी, क्योंकि रिश्ता चल नहीं पाया। मुझे नहीं लगता कि कंगना को अ्ध्ययन को खोने का कोई अफसोस होगा।'

    उन्होंने यह भी कहा, 'कंगना अपने करियर में कमाल कर रही हैं और आगे बढ़ती जा रही हैं। अगर मेरा बेटा भी आगे चलकर इतना सफल हो जाता है तो भी मुझे नहीं लगता कि कंगना को यह रिश्ता टूटने का कोई अफसोस होगा। अध्ययन के दिल में भी कोई खटास नहीं है। वो भी जिंदगी में आगे बढ़ चुका है।'