दीपिका के बारे में कंगना ने कहा, उनसे हो गई है 'कट्टी बट्टी'
इन दिनों कंगना रनोट और दीपिका पादुकोण दोनों ही सातवें आसमान पर हैं। एक को 'तनु वेड्स मनु रिटर्न्स' की वजह से तो एक को 'पीकू' की वजह सफलता का स्वाद चखने को मिला है, मगर इन सबके बीच दोनों के बीच चल रहा कोल्ड वार भी लोगों के बीच
नई दिल्ली। इन दिनों कंगना रनोट और दीपिका पादुकोण दोनों ही सातवें आसमान पर हैं। एक को 'तनु वेड्स मनु रिटर्न्स' की वजह से तो एक को 'पीकू' की वजह सफलता का स्वाद चखने को मिला है, मगर इन सबके बीच दोनों के बीच चल रहा कोल्ड वार भी लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है।
कंगना ने खुलेआम किया किस, इमरान का मुंह रह गया खुला
कंगना ने अपनी अगली फिल्म 'कट्टी बट्टी' के ट्रेलर लॉन्च के मौके पर इस कोल्ड वार को और हवा दे दी। जब उनसे दीपिका के साथ चल रहे कोल्ड वार के बारे में पूछा गया तो उन्होंने झट से कह दिया, 'इट्स कट्टी बट्टी।' अब इस बात से साफ संकेत है कि उनके बीच अब भी तनाव जारी है।
रोहित ने शाहरुख को ऐसा क्या गिफ्ट दे दिया, जो सब हैं हैरान
सबसे पहले कंगना और दीपिका के बीच कोल्ड वार की खबर उस वक्त सामने आई थी, जब 'क्वीन' के लिए कंगना को नेशनल अवॉर्ड दिया गया था। तब सबने उन्हें पर्सनली कॉल कर बधाई दी थी, मगर दीपिका ने नहीं और यही बात कंगना को अच्छी नहीं लगी थी। इस बारे में जब दीपिका को पता चला तो उन्होंने तुरंत कंगना को फोन कर मना लिया।
प्रीति को आया इतना गुस्सा कि चेतन को कह डाला, तुम्ही...!
हालांकि 'तनु वेड्स मनु रिटर्न्स' की एक पार्टी में एक बार फिर दोनों के बीच कोल्ड वार शुरू होने की खबर सामने आ गई। कंगना के बुलाने के बावजूद दीपिका उनकी पार्टी में नहीं आईं और इसीलिए इस पार्टी में दीपिका के आते ही कंगना वहां से चली गईं। तब से दोनों के बीच कोल्ड वार जारी है और अब तो कंगना ने इशारे-इशारे में ही स्वीकार कर भी लिया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।