Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    सरबजीत की बहन का किरदार निभाएंगी कंगना?

    By Monika SharmaEdited By:
    Updated: Wed, 25 Mar 2015 10:48 AM (IST)

    असल जिंदगी की घटनाओं से प्रेरित फिल्में बनाने के लिए मशहूर फिल्ममेकर हंसल मेहता अब सरबजीत सिंह की जिंदगी पर एक फिल्म बनाने जा रहे हैं। जल्द शुरू होने जा रही इस फिल्म में सरबजीत और उनकी बहन दलबीर कौर के रिश्तों को करीब से दिखाया जाएगा। दलबीर पाकिस्तान की

    मुंबई। असल जिंदगी की घटनाओं से प्रेरित फिल्में बनाने के लिए मशहूर फिल्ममेकर हंसल मेहता अब सरबजीत सिंह की जिंदगी पर एक फिल्म बनाने जा रहे हैं। जल्द शुरू होने जा रही इस फिल्म में सरबजीत और उनकी बहन दलबीर कौर के रिश्तों को करीब से दिखाया जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कंगना के गौरवान्वित पिता ने कहा, 'अब मुझे बेटी के नाम से जानती है दुनिया'

    दलबीर पाकिस्तान की जेल में बंद अपने भाई सरबजीत को रिहा कराने के लिए अपनी पूरी जिंदगी संघर्ष करती रही लेकिन आखिरकार जेल में ही उनके भाई पर जानलेवा हमला कर दिया गया था जिसके बाद पाकिस्तान के अस्पताल में इलाज के दौरान सरबजीत की मौत हो गई।

    सरबजीत पंजाब में किसान थे और 1990 में गलती से सीमा पार कर पाकिस्तान की सरहद में पहुंच गए। वहां उन्हें गिरफ्तार कर जेल में डाल दिया गया था। ये घटना लाहौर और फैसलाबाद में हुए सीरियल बम धमाकों के तीन महीने बाद हुई थी। पाकिस्तान की सुप्रीम कोर्ट ने सरबजीत को आतंकवादी और रॉ का एजेंट होने का दोषी करार देते हुए उन्हें फांसी की सजा सुनाई थी। लेकिन उनकी बहन और परिवार की तरफ से शुरू की गई मुहीम का असर हुआ और पाकिस्तान के तत्कालीन राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी ने सरबजीत की सजा को उम्र कैद में तब्दील कर दिया, जो 14 साल की होती है। 22 साल जेल में काटने के बावजूद उन्हें रिहा नहीं किया गया था।

    प्रियंका ने कंगना को कहा 'छोटे शहर की लड़की'

    सरबजीत के किरदार के लिए अभी एक्टर की तलाश की जा रही है लेकिन सुनने में आया है कि दलबीर के किरदार के लिए एक्ट्रेस कंगना रनौत से संपर्क किया गया है। कल ही कंगना को उनकी फिल्म 'क्वीन' के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का नेशनल अवॉर्ड मिला है।

    अगर कंगना इस फिल्म के लिए हां कह देती हैं तो बेशक उम्मीद है कि वो दलबीर कौर के किरदार में जान फूंक देंगी।

    ओ तेरी, सुष्मिता अपने इस एक्स बॉयफ्रेंड से ही चला रही हैं चक्कर!