Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एक नहीं, कई शादियां करने की इच्छा रखती हैं कंगना रनोट

    By Suchi SinhaEdited By:
    Updated: Mon, 25 Jul 2016 11:08 AM (IST)

    इंडिया कॉचर फैशन वीक के दौरान कंगना रनोट ने अपनी शादी को लेकर कुछ ऐसा कह दिया की वहां मौजूद सभी लोग अवाक रह गए।

    Hero Image

    मुबई(मिड-डे)। कंगना रनोट अपनी बेबाक बयानबाजी के लिए हमेशा सुर्खियों में रहती हैं। उनकी कही बातों का क्या असर होगा, उसकी वो रत्तीभर भी परवाह नहीं करती हैं। इंडिया कॉचर फैशन वीक के दौरान उन्होंने अपनी शादी को लेकर कुछ ऐसा कह दिया की वहां मौजूद सभी लोग अवाक रह गए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हॉट मंदाना करीमी ने कर ली सगाई, मिलिए उनके मंगेतर से..

    मानव गंगवानी के फैशन शो में शो स्टॉपर बनीं कंगना ने मीडिया से बात करने के दौरान कहा, 'मानव और मैं मेरी शादी के बारे में बात कर रहे थे। मैंने उनसे कहा कि मेरी पहली शादी में, निश्चित तौर पर मैं उनके डिजाइन किये हुये परिधान पहनूंगी।'

    कंगना के इस बयान को मीडिया ने पकड़ लिया और फौरन एक सवाल और करते हुए पूछा लिया, क्या उन्हें विश्वास है कि उनकी एक से अधिक शादी होगी। तब उन्होंने चुटकी लेते हुये कहा, 'क्यों नहीं? अगर एक हो सकती है तो कई भी हो सकती है।'

    सलमान खान जा सकते हैं जेल, काला हिरण शिकार मामले में फैसला आज!

    हालांकि कंगना ने कई शादी होनें की बात को काफी मजाकियां अंदाज में कहा। खैर मजाक ही सही कंगना ने अपनी शादी का पहली बार जिक्र तो किया। अब तो उनके प्रशंसक भी ये सुननें के लिए बेकरार होंगे की कंगना कब शादी के बंधन में बंधेंगी और वो खुशनसीब कौन होगा।