कंगना ने एक बार फिर सलमान को कह डाला ना...!
एक तरफ जहां कंगना रनोट बॉलीवुड की 'क्वीन' बनती फिर रही हैं, वहीं दूसरी तरफ सलमान खान 'बजरंगी भाईजान' बनकर बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने को तैयार हैं। ऐसे ...और पढ़ें

नई दिल्ली। एक तरफ जहां कंगना रनोट बॉलीवुड की 'क्वीन' बनती फिर रही हैं, वहीं दूसरी तरफ सलमान खान 'बजरंगी भाईजान' बनकर बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने को तैयार हैं। ऐसे में जाहिर सी बात है कि उनके फैंस दोनों को एक साथ एक फिल्म में देखने को बेकरार होंगे।
देखिए, नकली बालों में कैसे दिखते हैं शाहरुख खान
फैंस की यह बेकरारी जल्द खत्म हो सकती थी, मगर कंगना रनोट ने एक बार फिर इस उम्मीद पर पानी फेर दिया। जी हां, जहां एक तरफ फिल्म इंडस्ट्री की सभी हीरोइनें सलमान खान के साथ काम करने के मौके तलाशती हैं, वहीं दूसरी तरफ कंगना रनोट ने एक बार फिर उनके साथ सिल्वर स्क्रीन पर रोमांस करने से इंकार कर चौंका दिया है।
रितिक और दीपिका पहली बार यशराज की फिल्म में करेंगे रोमांस
एक रिपोर्ट के मुताबिक, कंगना रनोट और सलमान खान फिल्म 'सुल्तान' में एक साथ नजर आ सकते थे, मगर अब यह संभव नहीं पाएगा। बताया जा रहा है कि कंगना रनोट ने यह फिल्म साइन करने से इंकार कर दिया है, क्योंकि इसकी और विशाल भारद्धाज की फिल्म 'रंगून' की डेट्स एक साथ क्लैश कर रही थी। उन्होंने विशाल भारद्धाज की इस फिल्म को काफी पहले ही साइन किया था। इसमें शाहिद कपूर और सैफ अली खान हैं।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।