Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बेटी श्रुति हासन ने यूं किया विश, बर्थडे पर जानें कमल हासन से जुड़ी कुछ रोचक बातें

    By Hirendra JEdited By:
    Updated: Wed, 08 Nov 2017 08:29 AM (IST)

    कमल हासन अपने जन्मदिन के मौके पर मोबाइल एप के जरिये राजनीति में पहला कदम रखने जा रहे हैं। ...और पढ़ें

    Hero Image
    बेटी श्रुति हासन ने यूं किया विश, बर्थडे पर जानें कमल हासन से जुड़ी कुछ रोचक बातें

    मुंबई। कुछ दिनों से 'हिंदू आतंकवाद' पर दिए गए अपने विवादित बयानों को लेकर अभिनेता कमल हासन सुर्ख़ियों में हैं! इस बात की भी अब पूरी संभावना है कि वो जल्द ही अपना पॉलिटिकल कैरियर शुरू कर सकते हैं। बहरहाल, 7 नवंबर को कमाल के अभिनेता कमल हासन का जन्मदिन भी होता है। इस साल अपना 64 वां जन्मदिन मना रहे कमल हासन को उनके तमाम फैंस लगातार शुभकामनाएं दे रहे हैं! 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कमल हासन की चर्चित बिटिया और अभिनेत्री श्रुति हासन ने अपनी बहन अक्षरा हासन और डैड कमल हासन के साथ एक तस्वीर शेयर करते हुए ट्विटर पर लिखा कि- 'हैप्पी बर्थडे बापू जी'! 

    यह भी पढ़ें: 'शादी में ज़रूर आना': राजकुमार राव ने अपनी शादी को लेकर कही यह बात

    साउथ सिनेमा के बड़े स्टार नागार्जुन अकिनेनी ने भी अपने फेवरेट कमल हासन को जन्मदिन की बधाई अपने अंदाज़ में ट्वीट करके दी। 

    जबकि कमल हासन ने भी अपने सभी चाहने वालों को बर्थडे की शुभकामनाएं देने के लिए शुक्रिया कहा है। दरअसल, कमल अपना बर्थडे सेलिब्रेशन रद्द करने वाले थे लेकिन, अपने फैंस की ख़ुशी के लिए वो इस साल अपना बर्थडे मना रहे हैं! अगर आप कमल हासन के ट्विटर पेज पर जायेंगे तो कंप्यूटर स्क्रीन पर उड़ते हुए गुब्बारे आज आपके स्वागत में वहां नज़र आने वाले हैं!  

    क्या आप जानते हैं कि कमल हासन 19 फ़िल्मफेयर अवार्ड्स अपने नाम कर चुके हैं। कमल ने लगभग 200 फ़िल्में बतौर हीरो के तौर पर की हैं, जिनमें से 40 फ़िल्में तो केवल मलयालम में हैं।

    कमल हासन ऐसे इकलौते अभिनेता हैं जिन्हें एक ही फ़िल्म के लिए बेस्ट एक्टर और बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर के लिए नॉमिनेशन मिला हो।1985 में आई फ़िल्म 'सागर' के लिए कमल हासन को एक साथ दो फ़िल्मफेयर अवॉर्ड्स के लिए नॉमिनेट किया गया। ऐसा अनोखा नॉमिनेशन आज तक किसी को न मिला! कमल हासन 2008 में रिलीज हुई फ़िल्म 'दशावतारम' में 10 किरदारों में नज़र आये जिसमें उन्होंने अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति जॉर्ज बुश का भी रोल निभाया।

    कमल हासन अपनी पर्सनल लाइफ के लिए भी हमेशा चर्चा में रहे हैं। कमल हासन ने वाणी गणपति से 1978 में पहली शादी की जो दस साल चली। उसी दौरान कमल अभिनेत्री सारिका के साथ लिवइन में रह रहे थे। शादी से पहले ही सारिका ने एक बेटी श्रुति को जन्म दिया जिसके बाद दोनों ने शादी कर ली। अब सारिका और कमाल हासन में भी दूरियां आ गयी क्योंकि कमल हासन साल 2005 से ही साउथ इंडियन फ़िल्मों की एक्ट्रेस गौतमी के साथ लिव इन में रह रहे थे। अब कमल और गौतमी में भी दूरियां आ गयी हैं! 

    यह भी पढ़ें: मंत्री बनने के बाद भी कायम है स्मृति ईरानी और एकता कपूर की केमिस्ट्री, देखें तस्वीरें

    बता दें कि कमल हासन अपने जन्मदिन के मौके पर मोबाइल एप के जरिये राजनीति में पहला कदम रखने जा रहे हैं। अभिनेता ने राजनीतिक दल लांच करने के बारे में ब्योरा नहीं दिया। हालांकि, उन्होंने मोबाइल एप को राजनीतिक यात्रा का पहला कदम करार दिया है। इसके जरिये वित्तीय लेनदेन को ट्रैक किया जा सकेगा।