Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फिल्मों में काजोल का कमबैक, बनेंगी माफिया

    By Edited By:
    Updated: Tue, 05 Aug 2014 09:16 AM (IST)

    ऐश्वर्या राय बच्चन के फिल्मों में वापसी की खबरों के बाद ये चर्चा तेज है कि काजोल भी जल्द ही फिल्मों में कमबैक कर रही हैं। लेकिन इस बार काजोल छुई-मुई अदाकारा की भूमिका नहीं निभाएंगी, बल्कि एक स्ट्रांग रोल में नजर आएंगी। जी हां काजोल अपनी अगली फिल्म में ढिशुम-ढिशुम करती दिखाई देंगी।

    मुंबई। ऐश्वर्या राय बच्चन के फिल्मों में वापसी की खबरों के बाद ये चर्चा तेज है कि काजोल भी जल्द ही फिल्मों में कमबैक कर रही हैं। लेकिन इस बार काजोल छुई-मुई अदाकारा की भूमिका नहीं निभाएंगी, बल्कि एक स्ट्रांग रोल में नजर आएंगी। जी हां काजोल अपनी अगली फिल्म में ढिशुम-ढिशुम करती दिखाई देंगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सूत्रों ने बताया कि, काजोल की फिल्म का निर्देशन अजय देवगन करेंगे और इस फिल्म में वे डॉन बनकर हत्यारों से लड़ाई करेंगी। यही नहीं काजोल एक विधवा माफिया बनेंगी। ये फिल्म एक डच शो पिनोजा का अनुकरण होगी। फिल्म में काजोल कानून को हाथों में लेकर अपने पति की हत्या का बदला लेंगी। फिल्म का टाइटल अभी तय नहीं हुआ है।

    गौरतलब है कि काजोल ने कभी इस तरह का किरदार नहीं निभाया है। फिल्म गुप्त में वे नेगेटिव रोल में थीं लेकिन अधिकतर फिल्मों में वे चुलबुली, रोमांटिक अंजली का रोल निभाती आईं हैं।

    पढ़ें : काजोल-कंगना आमने-सामने

    पढ़ें : जब काजोल को आया रोना

    comedy show banner