Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तो इस फिल्म से बड़े पर्दे पर वापसी करेंगी काजोल !

    सुनने में आ रहा था कि काजोल राम माधवानी की निर्देशित फिल्म से बड़े पर्दे पर वापसी करने वाली हैं, जो पेनोज़ा नाम के एक

    By SumanEdited By: Updated: Sat, 18 Oct 2014 03:59 PM (IST)

    मुंबई। सुनने में आ रहा था कि काजोल राम माधवानी की निर्देशित फिल्म से बड़े पर्दे पर वापसी करने वाली हैं, जो पेनोज़ा नाम के एक अंग्रेजी टीवी सीरियल से प्रेरित है। हालांकि इस फिल्म के साथ बात नहीं बनी और अभिनेत्री ने फिल्म में काम करने से इंकार कर दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लेकिन अब काजोल अपने पति अजय देवगन की मदद से एक दूसरी फिल्म से वापसी करने की तैयारी में हैं। सुनने में आया है कि अजय ने 'हाओ ओल्ड आर यू' नाम की मलायलम फिल्म के अधिकार खरीद लिए हैं। अजय काजोल के लिए इस फिल्म को हिन्दी में बनाएंगे।

    एक सूत्र ने बताया कि 'जब से पेनोजा के निर्माताओं के साथ अजय का समझौता टूटा है, वह तभी से एक विषय की तलाश कर रहे थे। काजोल को फिल्म पसंद आई है और वो अभिनय में वापसी करने के लिए उत्साहित हैं।'

    हालांकि अजय देवगन ने अभी तक निर्देशक तय नहीं किया है। फिल्म की शूटिंग अगले साल शुरू होगी। उम्मीद है कि दर्शक काजोल को जल्द ही बड़े पर्दे पर देख पाएंगे।

    पढ़ेंः काजोल के साथ रेड कार्पेट पर हुआ ये मज़ेदार हादसा!

    पढ़ेंः खुशखबरी! मराठा मंदिर से नहीं उतरेगी 'दिल वाले दुल्हनिया ले जाएंगे'