काजोल ने शाहरुख के साथ शेयर की ये रोमांटिक तस्वीर
रोहित शेट्टी की फिल्म 'दिलवाले' का सभी को बेसब्री से इंतजार होगा। आखिरकार इस फिल्म से बॉलीवुड की सुपर-डुपर हिट जोड़ी शाहरुख और काजोल की वापसी जो हो रही है।
नई दिल्ली। रोहित शेट्टी की फिल्म 'दिलवाले' का सभी को बेसब्री से इंतजार होगा। आखिरकार इस फिल्म से बॉलीवुड की सुपर-डुपर हिट जोड़ी शाहरुख और काजोल की वापसी जो हो रही है। फिलहाल इस फिल्म की शूटिंग चल रही है और काजोल ने सेट से एक बहुत ही खूबसूरत तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर की है।
इस तस्वीर में जैसा कि आप देख रहे हैं शाहरुख और काजोल एक नाव पर हैं और इसे देखकर लग रहा है जैसे ये कोई गाने का एक सीक्वेंस होगा। वैसे फिल्म 'दिलवाले' के सेट से पहले भी कई दिलचस्प तस्वीरें सामने आ चुकी हैं। इसमें काजोल बहुत ही यंग लग रही हैं।
अक्षय कुमार ने बर्थडे पर किया ये दिलचस्प खुलासा
शाहरुख और काजोज इससे पहले फिल्म 'माई नेम इज खान' में एक साथ नजर आए थे। करीब पांच साल बाद दोनों की सिल्वर स्क्रीन पर एक साथ वापसी हो रही है। उनके फैंस भी दोनों को एक साथ देखने को बेकरार हैं। यह फिल्म इसी साल क्रिसमस के आस-पास रिलीज हो सकती है। इसमें वरुण धवन, कृति सेनन जैसे सितारे भी हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।