Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अब काजोल ने भी स्टार किड्स की फोटो खींचे जाने को लेकर कह दी ये बड़ी बात

    निसा ने काजोल को बताया है कि उस वक्त उसका मन होता है कि वह चिल्ला कर फोटोग्राफर्स से कह दें कि 'लीव मी अलोन', लेकिन...

    By Manoj KhadilkarEdited By: Updated: Fri, 28 Jul 2017 12:04 PM (IST)
    अब काजोल ने भी स्टार किड्स की फोटो खींचे जाने को लेकर कह दी ये बड़ी बात

    अनुप्रिया वर्मा, मुंबई। काजोल इन दिनों अपनी फिल्म वीआइपी 2 का प्रोमोशन कर रही हैं। वो लंबे अरसे से फिल्मी दुनिया में हैं तो ज़ाहिर है कि उनके बच्चों को भी मीडिया के फोटोग्राफरों का सामना करना पड़ता है। काजोल ने इसको लेकर तीखी प्रतिक्रिया दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एक इंटरव्यू के दौरान जब काजोल से यह पूछा गया कि जिस तरह इन दिनों बच्चों को पैपराज़ी का सामना करना पड़ रहा है, एक मां होने के नाते वह इस प्रेशर को किस तरह हैंडल करती हैं, काजोल ने कहा अब बच्चों को भी आदत हो गयी है। निसा तो अब बहुत समझदार हो गयी है। वह कहीं भी जाती है तो देखती है कि हमेशा फोटोग्राफर्स उसका पीछा कर रहे हैं। निसा ने काजोल को बताया है कि उस वक्त उसका मन होता है कि वह चिल्ला कर फोटोग्राफर्स से कह दें कि 'लीव मी अलोन', लेकिन वह कुछ कहती नहीं है।

    काजोल का कहना है कि हम स्टार्स हैं, यह हमारे लिए आम बात है लेकिन बच्चे जो अभी बिल्कुल छोटे हैं या टीनएजर हैं, उन्हें इस तरह से परेशान करना ठीक नहीं हैं। उनका हमारी फिल्मों से तो कोई लेना देना है ही नहीं। काजोल ने आगे कहा है कि हमें प्रोमोशन के लिए या पब्लिक अपीयरेंस पर पोज़ देने के लिए साइन किया जाता है, हमारे बच्चों को नहीं। इसलिए बेवजह उन पर हद से अधिक फोकस किया जाना गलत है।

    यह भी पढ़ें: बेटियों की सुरक्षा को लेकर काजोल की है ये राय

     

    बता दें कि हाल ही में जब शाहरुख खान की बेटी सुहाना टयूबलाइट की स्क्रीनिंग के लिए गयी थीं तब फोटोग्राफर्स उनकी फोटो के लिए टूट पड़े थे और वो घबरा गईं। बाद में शाहरुख़ ने फोटोग्राफरों से अपील की थी कि स्टार्स के बच्चों की एक दो फोटो लेकर उन्हें जाने दिया करें।