फिल्मफेयर अवार्ड : जब करण जौहर पर ठहाके मारकर हंसी काजोल
करण जौहर जो अपने टॉक शो 'कॉफी विद करण' में सभी सेलेब्रिटिज की बोलती बंद कर देते हैं, वहीं अगर वे बोलते-बोलते लड़खड़ा जाएं तो ये बात जरा हजम नहीं होती है, लेकिन हाल ही में ऐसा ही कुछ हुआ। जब वे 5
मुंबई। करण जौहर जो अपने टॉक शो 'कॉफी विद करण' में सभी सेलेब्रिटिज की बोलती बंद कर देते हैं, वहीं अगर वे बोलते-बोलते लड़खड़ा जाएं तो ये बात जरा हजम नहीं होती है, लेकिन हाल ही में ऐसा ही कुछ हुआ। जब वे 59 वें फिल्मफेयर अवार्ड के दौरान अपनी स्पीच के बीच जरा सा लड़खड़ा गए और उनकी फेवरेट एक्ट्रेस काजोल उनपर हंस पड़ी।
हुआ कुछ यूं जब उन्होंने अभिनेत्री तनुजा को लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड लेने के लिए स्टेज पर बुलाया तो उनकी जुबान लड़खड़ा गई। करण ने जब तनुजा की शान में ये लाइन कही, 'ये उन नायाब कलाकारों में से हैं' इस लाइन में 'नायाब' शब्द को जितनी बार भी बोला उतनी बार ही उनकी जुबान लड़खड़ाई। काजोल सामने ही बैठी थीं। ऐसे में वे अपने पर काबू नहीं कर पाईं और करण की हरकत पर जोर-जोर से ठहाके मारकर हंसने लगीं। करण ने इसपर काजोल से सीधे तौर पर कहा कि उनकी मां को अवार्ड मिल रहा है और वे हंस रही हैं, उन्होंने कहा कि काजोल उनके साथ ऐसा कैसे कर सकती हैं।
गौरतलब है कि 59वें फिल्मफेयर अवार्ड में सितारों ने अपने जलवे बिखेरे। अवार्डस और सितारों के परफॉरमेंस ने शमा बांध दिया।
मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।