काबिल और रईस की जंग में ये क्या कह गए BJP नेता कैलाश विजयवर्गीय
दरअसल इन दिनों सोशल मीडिया के जरिये सेलेब्रिटीज को घेरने का ट्रेंड बन गया है और कई बार ऐसे मामले तिल का ताड़ भी बन जाते हैं, जिससे कभी कभी फिल्मों के क ...और पढ़ें

मुंबई। अब तक शाहरुख़ की 'रईस' और रितिक रोशन की 'काबिल' को लेकर बॉलीवुड में ही बाज़ार गर्म था लेकिन लगता है कि राजनेताओं को भी अब इसमें दिलचस्पी होने लगी है। अक्सर अपने बयानों के कारण विवादों में आ जाने वाले भाजपा नेता कैलाश विजयवर्गीय ने इस बार 'काबिल' का पक्ष लेते हुए 'रईस' के खिलाफ कंट्रोवर्शियल स्टेटमेंट दिया है।
भारतीय जनता पार्टी के महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने फेसबुक पोस्ट के जरिए एक तरफ शाहरुख़ ख़ान पर निशाना साधा है, वहीं उन्होंने रितिक का फेवर किया है। फेसबुक पोस्ट में उन्होंने लिखा है कि, 'अब बारी देश की 'काबिल' जनता की है जो 'काबिल' है, उसका हक कोई बेईमान 'रईस' न छीन पाए'। इस पोस्ट को पढ़ कर आप साफ़ पता लगा सकते हैं कि वो क्या कहना चाहते हैं। आपको बता दें कि, किंग ख़ान की 'रईस' और रितिक की 'काबिल' की 25 जनवरी को भिडंत होने वाली है। इससे पहले 'रईस' विवादों में रही है क्योंकि इस फ़िल्म में पाकिस्तानी एक्ट्रेस माहिरा ख़ान भी काम कर रही हैं और भारत में पाकिस्तानी कलाकारों का विरोध हो रहा है। कैलाश विजयवर्गीय इससे पहले भी एक्टर्स पर निशाना साधते रहे हैं। असहिष्णुता की बात करने वालों के खिलाफ भी उन्होंने पिछले साल खूब आग उगली थी।
सलमान और शांतनु को हरा Teriya Magar ने जीता झलक दिखला जा 9
दरअसल इन दिनों सोशल मीडिया के जरिये सेलेब्रिटीज को घेरने का ट्रेंड बन गया है और कई बार ऐसे मामले तिल का ताड़ भी बन जाते हैं, जिससे कभी कभी फिल्मों के कलेक्शन पर भी असर पड़ता है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।