सलमान ने 'बजरंगी भाईजान' के डायरेक्टर को गिफ्ट में दी ये पेंटिंग
बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान खाली वक्त में पेंटिंग करते रहते हैं। कई मौकों पर उन्होंने अपनी बनाई पेंटिंग बॉलीवुड सितारों को गिफ्ट भी की हैं। इस फेहर ...और पढ़ें

मुंबई। बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान खाली वक्त में पेंटिंग करते रहते हैं। कई मौकों पर उन्होंने अपनी बनाई पेंटिंग बॉलीवुड सितारों को गिफ्ट भी की हैं। इस फेहरिस्त में नया नाम निर्देशक कबीर खान का जुड़ गया है, जिन्होंने उनके साथ मिलकर हाल ही में 'बजरंगी भाईजान' जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्म दी है।
तलाक की अटकलों पर अर्जुन रामपाल का ये रहा जवाब
सलमान ने एक ब्लैक एंड व्हाइट पेंटिंग बनाई है, जिसमें एक महिला और पुरुष हैं। उन्होंने अपनी इस पेंटिंग का नाम 'बजरंगी भाईजान' दिया है। प्रेम दर्शाने वाले इस पेंटिंग को ही सलमान ने गिफ्ट में दिया है। कबीर खान इसकी एक तस्वीर पोस्ट करते हुए ट्वीट किया है।

कबीर खान ने लिखा, 'अभी एक गिफ्ट मिला है। मेरे प्रोड्यूसर, एक्टर और दोस्त सलमान खान की ओर से।' आपको बता दें कि कबीर खान की 'बजरंगी भाईजान' जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्म के बाद अब बॉक्स ऑफिस पर 'फैंटम' छाई है। हालांकि सैफ अली खान और कट्रीना कैफ स्टारर यह फिल्म उतना कमाल नहीं दिखा पा रही है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।