Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जस्टिन बीबर का 75000 का गोल्डन टिकट ऑटोरिक्शा ड्राईवर के बेटे को

    By Manoj KhadilkarEdited By:
    Updated: Sat, 22 Apr 2017 12:31 PM (IST)

    जस्टिन बीबर ने पहली बार किसी के लिए ऐसी उदारता दिखाई हो। इससे पहले उन्होंने लुक्मेनिया , मेनिंजाइटिस और डाउन सिंड्रोम से पीड़ित मरीजों की आर्थिक रूप से मदद की है और स्कूल भी बनवाये हैं।

    जस्टिन बीबर का 75000 का गोल्डन टिकट ऑटोरिक्शा ड्राईवर के बेटे को

    मुंबई। दुनिया की पॉप सनसनी के नाम से मशहूर जस्टिन बीबर सिर्फ अपने गानों के जरिये ही लोगों के दिलों में नहीं है बल्कि वो अक्सर ऐसा काम कर जाते हैं जिससे लोग उनकी तारीफ़ करते नहीं थकते। बीबर ने इस बार अपना 75000 रूपये का गोल्डन टिकट मुंबई के एक ऑटोरिक्शा ड्राइवर के बेटे के नाम कर दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गौरतलब है कि 10 मई को मुंबई के पास डी वाई पाटिल स्टेडियम में होने वाले जस्टिन बीबर के 'पर्पज़' कंसर्ट के लिए टिकटों की मारामारी दो महीने पहले ही शुरू हो गई थी और दाम हजारों में पहुंच गए थे। उनका एक गोल्डन टिकट 75 हजार तक का है। लेकिन बीबर ने अब एक ऐसा काम कर दिया है कि उनके दीवाने झूम उठेंगे। समाचार एजेंसी ए एन आई के मुताबिक बीबर ने संगीत की कीमत समझने वाले अपने एक फैन को 75 हजार को गोल्डन टिकट गिफ्ट में देने के फैसला किया है।

    यह भी पढ़ें:Exclusive : सचिन तेंदुलकर की फिल्म में होगा ये जबरदस्त Climax 

    बैक स्टेज पर जाने और बीबर से मिलवाने वाले इस टिकट पर अब मुंबई के उस ऑटो रिक्शा ड्राइवर का अधिकार होगा , जिसका 22 साल का बेटा बीबर का बड़ा फैन है। उस लड़के ने बीबर को सोशल मीडिया पर संदेश भेज कर बताया था कि वो बीबर का बहुत बड़ा फैन है। उसे तब ख़ुशी का ठिकाना नहीं रहा जब आयोजक वाइट फॉक्स इंडिया ने उस लड़के को फोन कर ये जानकारी दी। ऐसी संभावना है कि उस लड़के को बैक स्टेज पर जा कर बीबर से मिलने का मौका मिल सकता है और शायद सेल्फी भी। इस बात से ऑटो रिक्शा ड्राईवर इतना ख़ुश है कि उन्होंने अगले दो महीने तक अपने रिक्शा के सिर्फ बीबर के गाने बजाने और रिक्शा में बीबर के पोस्टर लगाने का ऐलान किया है।

    यह भी पढ़ें:रजनीकांत की फिल्म 2.0 दीवाली की बजाय अगले साल होगी रिलीज़, ये है कारण 

    ऐसा नहीं है कि 23 साल के कनेडियन मेगा पॉप स्टार जस्टिन बीबर ने पहली बार किसी के लिए ऐसी उदारता दिखाई हो। इससे पहले उन्होंने लुक्मेनिया , मेनिंजाइटिस और डाउन सिंड्रोम से पीड़ित मरीजों की आर्थिक रूप से मदद की है और स्कूल भी बनवाये हैं।