Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Box Office: जुड़वा 2 की धूम जारी, कमाई अब 200 करोड़ पार

    By Manoj KhadilkarEdited By:
    Updated: Mon, 16 Oct 2017 02:19 PM (IST)

    फिल्म का वर्ल्ड वाइड ग्रॉस कलेक्शन अब 203 करोड़ 33 लाख रूपये हो गया है। फिल्म को ओवरसीज़ से भी अच्छी कमाई हुई है।

    Box Office: जुड़वा 2 की धूम जारी, कमाई अब 200 करोड़ पार

     मुंबई। वरुण धवन की जुड़वा 2 ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ का आंकड़ा पहले ही पार कर लिया था और तीसरे वीकेंड में वर्ल्ड वाइड कलेक्शन भी 200 करोड़ के पार पहुंच गए हैं।

    डेविड धवन निर्देशित जुड़वा 2 ने घरेलू बॉक्स ऑफ़िस पर तीसरे हफ़्ते में प्रवेश करते हुए शनिवार को दो करोड़ 65 लाख रूपये का कलेक्शन किया। फिल्म का नेट इंडिया कलेक्शन अब 130 करोड़ 21 लाख रूपये हो गया है। लेकिन फिल्म को बड़ी उपलब्धि मिली है। जुड़वा 2 ने वर्ल्ड वाइड कलेक्शन के जरिये 200 करोड़ की कमाई को भी पार कर लिया है। फिल्म का वर्ल्ड वाइड ग्रॉस कलेक्शन अब 203 करोड़ 33 लाख रूपये हो गया है। फिल्म को ओवरसीज़ से भी अच्छी कमाई हुई है। वरुण धवन की इस फिल्म की नज़र अब अक्षय कुमार की फिल्म टॉयलेट एक प्रेम कथा के 134 करोड़ 22 लाख रूपये के कलेक्शन पर है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह भी पढ़ें:Box Office:जुड़वा 2 का एक और धमाका, अब सलमान-अक्षय की फिल्मों को पीछे छोड़ा

    फिल्म जुड़वा 2 की रिलीज़ से पहले उनकी तुलना सलमान खान की फिल्म जुड़वा को लेकर की जा रही थी लेकिन वरुण धवन ने दर्शकों की पसंद से ये साबित कर दिया कि वो नई जनरेशन के तगड़े कमाऊ स्टार हैं , जिन पर बड़ा दांव खेला जा सकता है।

    comedy show banner
    comedy show banner