'हेराफेरी 3' में जॉन अब्राहम का डबल रोल
एक्टर जॉन अब्राहम आखिरी बार बड़े परदे पर 2013 की फिल्म 'मद्रास कैफे' में नजर आए थे। इसके बाद वे केवल चर्चा में रहे, लेकिन अब जो खबर आ रही है वो उनके फैन्स का उत्साह दोगुना कर सकती है। कुछ वक्त पहले खबर आई थी कि 'हेरा फेरी" की तीसरी
मुंबई। एक्टर जॉन अब्राहम आखिरी बार बड़े परदे पर 2013 की फिल्म 'मद्रास कैफे' में नजर आए थे। इसके बाद वे केवल चर्चा में रहे, लेकिन अब जो खबर आ रही है वो उनके फैन्स का उत्साह दोगुना कर सकती है।
कुछ वक्त पहले खबर आई थी कि 'हेरा फेरी" की तीसरी कडी में जॉन को लिया गया है। अब चर्चा है कि वे इस फिल्म में डबल रोल कर रहे हैं। अगर यह सच है तो पहला मौका होगा जब जॉन किसी फिल्म में डबल रोल में दिखेंगे।
फिल्म के बारे में निर्देशक नीरज वोरा ने कहा है कि जॉन डबल रोल कर रहे हैं और उनके दोनों किरदार एक-दूसरे से उलट मिजाज के होंगे।
निर्देशक ने यह भी बताया है कि वे मार्च के अंत तक फिल्म की शूटिंग शुरू कर देंगे। फिल्म का पहला शेड्यूल मुंबई में होगा और फिर इसे दुबई में शूट किया जाएगा। लास वेगास में भी इसका एक शेड्यूल है।
'वेलकम' की तरह ही 'हेरा फेरी" की कडी में भी जॉन ने अक्षय की जगह ली है। 'हेरा फेरी 3' में अभिषेक बच्चन भी नजर आएंगे। पुरानी कडी के सुनील शेट्टी और परेश रावल को इस नई फिल्म में भी रखा गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।