Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    बच्चों को गैजेट्स से दूर रखती हैं जेनिफर लोपेज

    By Shashi BhushanEdited By:
    Updated: Sat, 14 Mar 2015 06:37 PM (IST)

    जेनिफर लोपेज जानती हैं कि गैजेट्स से बच्चों को व्यस्त रखा जा सकता है लेकिन वे नहीं चाहतीं कि बच्चे हर समय इससे चिपके रहें।

    सिंगर-एक्ट्रेस जेनिफर लोपेज का कहना है कि वे अपने बच्चों को हफ्ते में केवल एक बार आईपैड्स यूज करने देती हैं।

    एक्ट्रेस ने माना कि वे सात साल के मैक्स और एम्मे की सख्त मां हैं। उनके दोनों बच्चे ट्वीन्स हैं, जिनके पिता सिंगर के पूर्व पति मार्क एंथोनी हैं।

    सिंगर के बच्चों को 'संडे फनडे' के रूप में हर हफ्ते इनाम मिलता है, अगर वे पूरे हफ्ते अच्छा आचरण रखते हैं तो! बच्चों के अच्छे बर्ताव के कारण ही उन्हें इन गैजेट्स से खेलने की इजाजत मिलती है।

    जेनिफर बताती हैं 'रविवार की शुरूआत हम लेट ब्रेकफास्ट से करते हैं। सब भी देर तक सोते हैं, बच्चे भी! 'संडे फनडे" के लिए उन्हें काफी कोशिश करना होती है क्योंकि उन्हें पूरे हफ्ते कोई गैजेट नहीं मिलता है। स्कूल के दिनों में वे न तो वीडियो गेम खेलते हैं, न कोई गैजेट छूते हैं।'

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जेनिफर जानती हैं कि गैजेट्स से बच्चों को पूरे वक्त व्यस्त रखा जा सकता है लेकिन वे नहीं चाहतीं कि बच्चे हम समय इससे चिपके रहें। वे बताती हैं 'बच्चे तो पूरे वक्त इन चीजों से चिपके रहना चाहते हैं। उनका बस चले तो पूरा दिन ही गैजेट्स पर निकाल दें।'