जाह्नवी कपूर के डेब्यू का इंतज़ार ख़त्म, अगले महीने इस दिन से हिंदी सैराट
फिल्म की शूटिंग का पहला शेड्यूल उत्तर भारत से शुरू होगा। फिल्म अगले साल जून-जुलाई में रिलीज़ हो सकती है।
मुंबई। 'स्टार डॉटर्स गैंग' की अहम् मेम्बर्स में से एक श्रीदेवी की बेटी जाह्नवी कपूर अगले महीने के एक दिसंबर से बॉलीवुड सफ़र पर निकलेंगी और बड़े परदे का उनका सफ़र अगले साल जून या जुलाई से शुरू होगा।
ख़बर है कि श्रीदेवी और बोनी कपूर की बड़ी बेटी जाह्नवी कपूर , मराठी की ब्लॉकबस्टर सैराट के हिंदी रीमेक से अपने करियर की शुरुआत करने जा रही हैं और ये फिल्म एक दिसंबर से फ्लोर पर जायेगी। बताया जा रहा है कि फिल्म का मुहूर्त करीब एक महीने बाद शुरू हुआ है। सूत्रों के मुताबिक फिल्म की शूटिंग का पहला शेड्यूल उत्तर भारत से शुरू होगा। फिल्म अगले साल जून-जुलाई में रिलीज़ हो सकती है। फिल्म में जाह्नवी के अपोज़िट शाहिद कपूर के भाई ईशान खट्टर (नीलिमा अज़ीम के बेटे) हैं। जाह्नवी ने सोशल मीडिया और सुर्ख़ियों में बने रहने के अलावा अपनी कई तरह की ट्रेनिंग भी पूरी कर ली है। करण जौहर ने नागार्जुन मंजुले की मराठी फिल्म सैराट के हिंदी रीमेक के राइट्स पहले ही ले लिये थे। उनकी धर्मा प्रोडक्शन इस फिल्म को प्रोड्यूस करेगी और शशांक खेतान फिल्म को डायरेक्ट करेंगे। शशांक ने इससे पहले हम्प्टी शर्मा की दुल्हनिया और बद्रीनाथ की दुल्हनिया निर्देशन किया है।
यह भी पढ़ें:Box Office पर इत्तेफ़ाक की ऐसी शुरुआत, सिद्धार्थ- सोनाक्षी की जोड़ी ने इतने कमाये
जानकारी के मुताबिक रीमेक होने के बावजूद इस फिल्म में सैराट को पूरी तरह कॉपी नहीं किया जाएगा। साल 2016 में आई मराठी की बदला लेने वाली रोमांटिक कहानी सैराट में आकाश ठोसर और रिंकू राजगुरू ने लीड रोल किया था। महज चार करोड़ रूपये में बनी सैराट ने 110 करोड़ रूपये की कमाई की है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।