सनी लियोन की 'लीला' ने जय भानुशाली को किया खुश
सनी लियोन की फिल्म 'एक पहेली लीला' को बॉक्स ऑफिस पर काफी अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है। वैसे यह फिल्म रिलीज होने से पहले ही काफी सुर्खियों में थी, लेकिन इसके रिलीज होते ही दर्शकों की तरफ से जिस तरह से प्रतिक्रिया मिल रही है, उससे इस फिल्म के हीरो
मुंबई। सनी लियोन की फिल्म 'एक पहेली लीला' को बॉक्स ऑफिस पर काफी अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है। वैसे यह फिल्म रिलीज होने से पहले ही काफी सुर्खियों में थी, लेकिन इसके रिलीज होते ही दर्शकों की तरफ से जिस तरह से प्रतिक्रिया मिल रही है, उससे इस फिल्म के हीरो जय भानुशाली बहुत खुश हैं।
देखिए, प्रमोशनल इवेंट में ये क्या करने लगी 'मिस्टर एक्स' की टीम
इस फिल्म में दिखाए गए राजस्थान के आकर्षक रंगों और पुनर्जन्म के रहस्य ने दर्शकों का ध्यान आकर्षित करने में कामयाब रही है। इससे जय बहुत खुश हैं। उनका कहना है कि यह एक सुखद सरप्राइज है। उन्होंने कहा, 'मुझे खुशी है कि लोगों को फिल्म पसंद आ रही है। वे इसके हर संवाद पर तालियां और सीटियां बजा रहे हैं।'
अनिल ने मलेशिया में सोनम के लिए मांगी विश
जय ने आगे कहा, 'मैंने कभी नहीं सोचा था कि मेरी फिल्म को कभी इस तरह की रिलीज मिलेगी।' दरअसल, उनकी फिल्म 'देसी कट्टे' और 'हेट स्टोरी 2' दर्शकों के दिल में जगह बनाने में और बॉक्स ऑफिस पर छाप छोड़ने में असफल रही थीं। इस वजह से भी उनके लिए 'एक पहेली लीला' और खास हो गई है।
जानें, श्रद्धा कपूर का आदित्य रॉय के साथ क्या है रिश्ता
बॉबी खान निर्देशित यह फिल्म इस शुक्रवार को रिलीज हुई है। इस फिल्म में सनी लियोन और रजनीश दुग्गल मुख्य भूमिकाओं में हैं। सनी लियोन की वजह से यह फिल्म रिलीज होने से पहले ही काफी सुर्खियों में थी। उनके कई गाने पहले ही हिट हो चुके थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।