Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गुरमेहर विवाद: जावेद अख़्तर बैकफुट पर, वीरेंद्र सहवाग को बताया महान खिलाड़ी

    By मनोज वशिष्ठEdited By:
    Updated: Fri, 03 Mar 2017 04:14 PM (IST)

    वीडियो में उन्होंने जो प्लेकार्ड पकड़ा है, उस पर लिखा था- Pakistan Didn't Kill My Father, War Killed Him.

    गुरमेहर विवाद: जावेद अख़्तर बैकफुट पर, वीरेंद्र सहवाग को बताया महान खिलाड़ी

    मुंबई। वेटरन राइटर जावेद अख़्तर ने गुरमेहर कौर मामले को लेकर पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग के ख़िलाफ़ कहे गए अपने शब्दों को वापस ले लिया है। उन्होंने वीरेंद्र सहवाग को महान खिलाड़ी बताया है।

    जावेद अख़्तर ने ट्वीट किया है- ''चूंकि सहवाग, जो कि महान खिलाड़ी हैं, उन्होंने सफ़ाई दे दी है, वो गुरमेहर के विरोध में नहीं थे, बल्कि मज़ाक़ कर रहे थे, तो मैं भी अपने कठोर शब्द वापस लेता हूं।'' जावेद ने एक और ट्वीट में दूसरे क्रिकेटर गौतम गंभीर की जमकर तारीफ़ की है, जिन्होंने गुरमेहर के सपोर्ट में एक वीडियो मैसेज पोस्ट किया था। जावेद ने लिखा है- ''गौतम गंभीर को मेरी तरफ से सम्मान, जिन्होंने ट्रोल और दक्षिणपंथी अतिवादियों से डरे बिना फ्रीडम ऑफ़ स्पीच के साथ डटे रहे। शाबास।''

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

     इसे भी पढ़ें- संजय दत्त ने बॉडीगार्ड्स की बदसुलूक़ी के लिए मीडिया से मांगी माफ़ी

    अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के विरोध में केंपेन शुरू करने की वजह से गुरमेहर कौर सबके निशाने पर थीं, मगर सोशल मीडिया में बवाल तब शुरू हुआ, जब गुरमेहर का एक पुराना वीडियो वायरल हो गया। वीडियो में उन्होंने जो प्लेकार्ड पकड़ा है, उस पर लिखा था- Pakistan Didn't Kill My Father, War Killed Him. इसके बाद गुरमेहर को जमकर विरोध किया जाने लगा। सोशल मीडिया में उन्हें भद्दी गालियां और धमकियां दी गईं। इसी बीच वीरेंद्र सहवाग ने भी अपना एक फोटो ट्वीट किया, जिसमें वो प्लेकार्ड पकड़े हुए थे और इस पर लिखा था- I Didn't Score Two Triple Centuries, My Bat did. वीरेंद्र के इसी ट्वीट के बाद जावेद अख़्तर ने ट्वीट किया था, जिसमें उन्होंने वीरेंद्र सहवाग को अनपढ़ बताया था। 

    इसे भी पढ़ें- इससे अच्छा पैसा तो टीवी में मिलता है, तंगी के दौर में गोविंदा को सुुनने पड़े ताने