गुरमेहर विवाद: जावेद अख़्तर बैकफुट पर, वीरेंद्र सहवाग को बताया महान खिलाड़ी
वीडियो में उन्होंने जो प्लेकार्ड पकड़ा है, उस पर लिखा था- Pakistan Didn't Kill My Father, War Killed Him.
मुंबई। वेटरन राइटर जावेद अख़्तर ने गुरमेहर कौर मामले को लेकर पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग के ख़िलाफ़ कहे गए अपने शब्दों को वापस ले लिया है। उन्होंने वीरेंद्र सहवाग को महान खिलाड़ी बताया है।
जावेद अख़्तर ने ट्वीट किया है- ''चूंकि सहवाग, जो कि महान खिलाड़ी हैं, उन्होंने सफ़ाई दे दी है, वो गुरमेहर के विरोध में नहीं थे, बल्कि मज़ाक़ कर रहे थे, तो मैं भी अपने कठोर शब्द वापस लेता हूं।'' जावेद ने एक और ट्वीट में दूसरे क्रिकेटर गौतम गंभीर की जमकर तारीफ़ की है, जिन्होंने गुरमेहर के सपोर्ट में एक वीडियो मैसेज पोस्ट किया था। जावेद ने लिखा है- ''गौतम गंभीर को मेरी तरफ से सम्मान, जिन्होंने ट्रोल और दक्षिणपंथी अतिवादियों से डरे बिना फ्रीडम ऑफ़ स्पीच के साथ डटे रहे। शाबास।''
इसे भी पढ़ें- संजय दत्त ने बॉडीगार्ड्स की बदसुलूक़ी के लिए मीडिया से मांगी माफ़ी
Since Sehwag undoubtedly a great player has clarified he was just being facetious n is not anti Gurmehar I take back my rather harsh words.
— Javed Akhtar (@Javedakhtarjadu) March 2, 2017
My respect for Gautam Gambhir who with out any fear of trolls n right wing extremists has stood for Gurmehar 's freedom of expression.Bravo
— Javed Akhtar (@Javedakhtarjadu) March 2, 2017
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के विरोध में केंपेन शुरू करने की वजह से गुरमेहर कौर सबके निशाने पर थीं, मगर सोशल मीडिया में बवाल तब शुरू हुआ, जब गुरमेहर का एक पुराना वीडियो वायरल हो गया। वीडियो में उन्होंने जो प्लेकार्ड पकड़ा है, उस पर लिखा था- Pakistan Didn't Kill My Father, War Killed Him. इसके बाद गुरमेहर को जमकर विरोध किया जाने लगा। सोशल मीडिया में उन्हें भद्दी गालियां और धमकियां दी गईं। इसी बीच वीरेंद्र सहवाग ने भी अपना एक फोटो ट्वीट किया, जिसमें वो प्लेकार्ड पकड़े हुए थे और इस पर लिखा था- I Didn't Score Two Triple Centuries, My Bat did. वीरेंद्र के इसी ट्वीट के बाद जावेद अख़्तर ने ट्वीट किया था, जिसमें उन्होंने वीरेंद्र सहवाग को अनपढ़ बताया था।
इसे भी पढ़ें- इससे अच्छा पैसा तो टीवी में मिलता है, तंगी के दौर में गोविंदा को सुुनने पड़े ताने
If a hardly literate player or a wrestler troll a pacifist daughter of a martyr its understandable but whats wrong with some educated folks
— Javed Akhtar (@Javedakhtarjadu) February 28, 2017
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।