Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डोनाल्ड ट्रंप की जीत पर जावेद अख़्तर ने दिया चौंकाने वाला बयान!

    By Manoj KumarEdited By:
    Updated: Wed, 09 Nov 2016 01:52 PM (IST)

    बॉलीवुड में सलमान ख़ान, कबीर बेदी, मल्लिका शेरावत ने हिलेरी क्लिंटन के फेवर में ट्वीट करके उनकी जीत की उम्मीद की थी।

    मुंबई। अमेरिका में हुए प्रेसीडेंट के चुनाव का बेहद चौंकाने वाला नतीजा सामने आया है। इस नतीजे से बॉलीवुड के वेटरन राइटर जावेद अख़्तर बिल्कुल ख़ुश नहीं हैं।

    अमेरिका के प्रेसीडेंट चुनाव में डेमोक्रेटिक केंडिडेट हिलेरी क्लिंटन और रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप के बीच कांटे की टक्कर थी, जिसे ट्रंप ने जीत लिया है। कई लोगों को इस रिज़ल्ट की उम्मीद नहीं थी। जहां तक बॉलीवुड की बात है तो ज़्यादातर सेलिब्रटीज़ ने हिलेरी क्लिंटन को बेहतर केंडिडेट माना था और उन्हें सपोर्ट भी किया था। ट्रंप की जीत पर पहली प्रतिक्रिया जावेद अख़्तर की आई है। उन्होंने ट्वीटर पर लिखा है- ''ट्रंप जैसा नेता हमारी नीचता से कनेक्ट होता है। वो हमें ये बताकर अपराधबोध से मुक्त रखता है कि तुम्हारे जैसे और भी कई लोग हैं। हम इसी के लिए उसे पसंद करते हैं।''

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ब्लैक मनी के केस में फंस चुके हैं बॉलीवुड के ये फ़िल्ममेकर्स

    ग़ौरतलब है कि बॉलीवुड में सलमान ख़ान, कबीर बेदी, मल्लिका शेरावत समेत कई सेलिब्रटीज़ ने हिलेरी क्लिंटन के फेवर में ट्वीट करके उनकी जीत की उम्मीद की थी।