Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    जावेद अख्तर ने दिया करण जौहर के बेबीज़ को ख़ूबसूरत शब्दों का उपहार

    By ShikhasEdited By:
    Updated: Wed, 12 Apr 2017 12:14 PM (IST)

    यश और रूही को इससे अच्छा तोहफा किसीने नहीं दिया होगा।

    जावेद अख्तर ने दिया करण जौहर के बेबीज़ को ख़ूबसूरत शब्दों का उपहार

    मुंबई। करण जौहर के पिता बनने की ख़ुशी पूरी इंडस्ट्री मना रही है। आलिया भट्ट, कटरीना कैफ़, करीना कपूर ख़ान, वरुण धवन और भी कई स्टार्स करण के घर आए नन्हे मेहमान यश और रूही पर अपना प्यार जम कर बरसा रहे हैं। वैसे, तो इन सभी स्टार्स ने यश और रूही को कई गिफ्ट्स दिए मगर जावेद अख्तर का दिया गिफ्ट है बेहद स्पेशल।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शब्दों के ख़ूबसूरत मोतीयों को एक धागे में पिरो कर जावेद ने यश और रूही के लिए भेजा है। जावेद साहब ने यश और रूही के लिए छोटी सी कविता लिखी है जिसमें वो यश और रूही को उनके नाम के मतलब समझा रहे हैं। यह तो आप जानते ही होंगे कि करण ने अपने पेरेंट्स के नाम पर ही अपने बच्चों का नाम रखा है। पिता का नाम यश जौहर दिया अपने बेटे को और मां हीरू का नाम दिया बेटी को रूही के तौर पर।

    ये भी पढ़ें- करण जौहर की इस पहल पर अक्षय कुमार ने कहा शुक्रिया

    जावेद साहब के लिखे इन कविताओं से करण बहुत भावुक हुए हैं। उन्होंने अपने ट्वीटर अकाउंट पर इस कविता की तस्वीर शेयर की है और बड़े ही इमोशनल तरीके से जावेद अख्तर और उनकी पत्नी शबाना आज़मी को धन्यवाद कहा है।