Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Family Time: मॉम श्री देवी के साथ जब नज़र आयीं जाह्नवी और ख़ुशी कपूर, देखें तस्वीरें

    By Hirendra JEdited By:
    Updated: Mon, 12 Jun 2017 10:00 AM (IST)

    श्री देवी अक्सर अपनी बेटियों को लेकर काफी प्रोटेक्टिव नज़र आती हैं। इसमें कोई संदेह नहीं कि वो एक अच्छी मॉम हैं।

    Family Time: मॉम श्री देवी के साथ जब नज़र आयीं जाह्नवी और ख़ुशी कपूर, देखें तस्वीरें

    मुंबई। अपनी दौर की मशहूर और बेहतरीन अदाकारा श्रीदेवी आज भी लगातार सुर्ख़ियों में रहती हैं। जल्द ही उनकी फ़िल्म 'मॉम' भी रिलीज़ होने वाली है। फ़िल्मों से हटके बात करें तो श्री देवी दो खूबसूरत बेटियों की मॉम भी हैं। रविवार को श्री देवी अपनी दोनों बेटियों जाह्नवी और ख़ुशी कपूर के साथ कुछ इस अंदाज़ में नज़र आयीं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ख़बर है कि श्री देवी करण जौहर के घर पार्टी में गयीं थी और उनकी दोनों बेटियां उन्हें पार्टी के बाद घर ले जाने के लिए पहुंची। इस तस्वीर में आप देख सकते हैं श्री देवी बीच में चल रही हैं तो वहीं उनके लेफ्ट में बड़ी बेटी जाह्नवी हैं जबकि राइट में छोटी बेटी ख़ुशी। इसे कहते हैं- एक परफेक्ट फ़ैमिली फोटो!

    यह भी पढ़ें: फिर दिखा श्री देवी की डॉटर जाह्नवी कपूर का टशन, सचिन की बेटी सारा भी आईं नज़र

    श्रीदेवी और बोनी कपूर की बेटी जाह्नवी कपूर का अपना स्टाइल और टशन है। हमने देखा है कि जाह्नवी ज़्यादातर व्हाइट ड्रेस ही पहनती हैं। यह रंग उनपर काफी खिलता भी है!

    जाह्नवी की छोटी बहन ख़ुशी मीडिया से फिलहाल एक दूरी बना कर रखती हैं। जाह्नवी की तुलना में ख़ुशी थोड़ी सीरियस नज़र आती हैं।

    जाह्नवी और ख़ुशी दोनों बहनें लगता है पक्की सहेलियां भी हैं। आप देख सकते हैं दोनों एक दूसरे की कम्पनी को कितना इंजॉय करती हैं।

    श्री देवी 53 साल की हो गयीं हैं। लेकिन, उनका जादू और करिश्मा आज भी बरकरार है। इस ऑउटफिट में श्रीदेवी सिंपल और स्वीट लग रही हैं।

    यह भी पढ़ें: डेब्यू की ख़बरों के बाद सैफ़ अली ख़ान की बेटी सारा का दिखा कुछ ऐसा अंदाज़, देखें तस्वीरें

    श्री देवी अक्सर अपनी बेटियों को लेकर काफी प्रोटेक्टिव नज़र आती हैं। इसमें कोई संदेह नहीं कि वो एक अच्छी मॉम हैं। कुछ यही अंदाज़ दिखने वाला है उनकी आने वाली फ़िल्म 'मॉम' में! यह फ़िल्म 7 जुलाई को रिलीज़ होगी। इस फ़िल्म को लेकर श्री देवी और उनकी दोनों बेटियां भी काफी उत्साहित हैं।