Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बूंद-बूंद को तरस रहे लोग और रणबीर-कट्रीना पर बर्बाद कर दिए गए इतने पानी!

    By Pratibha Kumari Edited By:
    Updated: Thu, 21 Apr 2016 06:43 PM (IST)

    महाराष्ट्र के कई इलाके भयानक सूखे की चपेट में हैं। लोग पानी की एक-एक बूंद को प्यासे हैं। ऐसे में रणबीर कपूर और कट्रीना कैफ की फिल्म 'जग्गा जासूस' के सेट पर इतने पानी बर्बाद कर दिए गए।

    नई दिल्ली। एक तरफ जहां महाराष्ट्र के कई इलाके भयानक सूखे की मार झेल रहे हैं, लोग पानी की एक-एक बूंद को तरस रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ खबर सामने आई है कि रणबीर कपूर और कट्रीना कैफ की फिल्म 'जग्गा जासूस' के एक रेन सीक्वेंस के लिए दो टैंकर पानी बर्बाद कर दिए गए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जब साइना नेहवाल ने सुबह चार बजे ही उठा दिया इरफान खान को

    जी हां, 'टाइम्स ऑफ इंडिया' की एक रिपोर्ट के मुताबिक, यह घटना बीते रविवार की है। अनुराग बसु की फिल्म 'जग्गा जासूस' के लिए रणबीर-कट्रीना पर 12 घंटे में रेन सीक्वेंस फिल्माया गया। इसके लिए मुंबई स्थित सोबो के बलार्ड पायर में पश्चिम बंगाल के एक टाउन को क्रिएट किया गया। वहां पर फुचकावाला से लेकर नींबू पानी वाला था, वहीं पूरे टाउन में एक ट्रेन के साथ कैब, कार और साइकिल रिक्शावाले घूम रहे थे। भारी बारिश होने के कारण बहुत सारे अंब्रेला भी नजर आ रहे थे। सिर्फ रणबीर और कट्रीना ही भींग रहे थे अौर अपने बैग को सिर पर रखकर खुद को बचाने की कोशिश करते दिखते हैं और तेजी से भागकर एक बुक स्टॉल पर पहुंचते हैं।

    'बागी' से बॉलीवुड पर राज करने आ गया साल का सबसे बड़ा 'खलनायक'

    इस पूरे रेन सीक्वेंस को फिल्माने के लिए सेट पर दो वाटर टैंकर थे। आर्टिफिशियल बारिश कराने के लिए पाइप के जरिए उनसे पानी निकाला जा रहा था। अब एक तरफ जहां 'जग्गा जासूस' की टीम एक दिन में ही रेन सीक्वेंस कंप्लीट करने के लिए एक दूसरे को शाबासी दे रही है तो वहीं दूसरी तरफ महाराष्ट्र के कई इलाकों में भयानक सूखे को देखते हुए देश भर के लोग तेजी से खाली होते जलाशयों को लेकर चिंता जता रहे हैं। इनमें बॉलीवुड सितारे भी शामिल हैं। हाल ही में नाना पाटेकर, अक्षय कुमार और आमिर खान जैसे सितारे सूखे पीडि़तों की मदद को आगे भी आए हैं।