Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सैफ और श्रध्दा से मुकाबला करेंगे रणबीर कटरीना, जग्गा की डेट अब फाइनल

    हालांकि सूत्रों के मुताबिक अनुराग बसु डायरेटेड जग्गा जासूस की रिलीज़ डेट पहले ही 14 जुलाई तय हो चुकी थी लेकिन बुधवार को इसे फाइनल लॉक कर एनाउंस कर दिया गया।

    By Manoj KhadilkarEdited By: Updated: Wed, 24 May 2017 05:37 PM (IST)
    सैफ और श्रध्दा से मुकाबला करेंगे रणबीर कटरीना, जग्गा की डेट अब फाइनल

    मुंबई। रणबीर कपूर और कटरीना कैफ स्टारर फिल्म जग्गा जासूस कई सारी मुश्किलों के बाद पूरी तो हो गई लेकिन फिल्म की रिलीज़ डेट को लेकर लगातार बना उहापोह अब ख़त्म हो गया है।

    हालांकि सूत्रों के मुताबिक अनुराग बसु डायरेटेड जग्गा जासूस की रिलीज़ डेट पहले ही 14 जुलाई तय हो चुकी थी लेकिन बुधवार को इसे फाइनल लॉक कर एनाउंस कर दिया गया। फिल्म की प्रोड्यूसर कंपनी डिज़्नी ने तारीख तय कर ली। लेकिन रणबीर कपूर और कटरीना कैफ के लिए ये दिन चुनना इतना आसान नहीं है। बॉक्स ऑफिस तो पहले से ही दिन बड़ी फिल्मों को लेकर बैठा है। जग्गा जासूस के आने के बाद एक बड़ा टकराव माना जाता सकता है। उस दिन एक साथ तीन फिल्मों का टकराव होगा। 14 जुलाई को श्रद्धा कपूर की हसीना - क्वीन ऑफ़ मुंबई और सैफ अली खान की शेफ भी रिलीज़ हो रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह भी पढ़ें:दुनिया कर रही है Trailer का इंतज़ार और इन्होंने तो Tubelight देख भी ली

     

    इस साल का यह बड़ा संयोग होगा और वो रिश्तों की कहानियों का है। फिल्मी परदे पर दो संयोग बनेंगे जिसमें कहानियां एक किरदार के जरिये पूरी बात कह जाती हैं। सैफ अली खान की शेफ, एक ऐसे आदमी की कहानी है जो अपने ईगो के कारण सब कुछ खो बैठता है और फिर खुद अपने दम पर खड़ा होता है। श्रद्धा कपूर की हसीना - द क्वीन ऑफ़ मुंबई, अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम की बहन हसीना पारकर की कहानी है जो अकेले दम पर जीवन के हर उतार-चढ़ाव को पार करती है। रिश्तों का तीसरा संयोग परदे पर नहीं लेकिन असल ज़िन्दगी में होगा जब रणबीर और कटरीना को लोग एक साथ देखेंगे। कभी दीपिका पादुकोण से अलग होने के बाद रणबीर की ज़िन्दगी में कटरीना आई थी और दोनों लम्बे समय तक रिलेशनशिप में रहे थे लेकिन ये रिश्ता भी बिखर गया। जग्गा जासूस के सेट पर इस टूटन की झलक भी लोगों को देखने मिली है।

    यह भी पढ़ें:बॉलीवुड की ये पांच ताज़ा ख़बरें, पहले पढ़िये फिर काम पर लग जाइये

    बता दें कि पहले 14 जुलाई को श्रीदेवी की मॉम भी रिलीज़ होने वाली थी लेकिन अब इसे सात जुलाई कर दिया गया है। यानि 7-7-17 को मॉम स्पाइडरमैन से टकराएगी , जिस दिन Spider-Man: Homecoming रिलीज़ हो रही है।