Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सोनम कपूर से मिलने पहुंचीं जैकलीन

    By manoj yadavEdited By:
    Updated: Sat, 07 Mar 2015 01:40 PM (IST)

    जैकलीन फर्नांडीस ने अस्पताल पहुंच कर सोनम कपूर को हिम्मत बंधाई और अपने फैन्स को एक्ट्रेस की तबीयत के हाल भी बताए। ...और पढ़ें

    Hero Image

    मुंबई। वो दिन गए जब दो हीरोइन एक-दूसरे को फूटी आंख नहीं सुहाती थीं। अब बदले माहौल में तो सभी बहनों-सा बर्ताव देखने को मिल रहा है।

    स्वाइन फ्लू से जूझ रही सोनम कपूर से मिलने उनकी एक खास दोस्त पहुंचीं। ये दोस्त और कोई नहीं जैकलीन फर्नांडीस थीं।

    दोनों दोस्तों ने काफी वक्त साथ बिताया और एक सेल्फी भी ली। जैकलीन फर्नांडीस ने इस तस्वीर को अपने ट्वीटर फॉलोअर्स से शेअर भी किया। तस्वीर में एक्टर्स ने प्रोटेक्शन मास्क भी पहन रखा है। जैकी ने बताया है कि सोनम अब बेहतर महसूस कर रही हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जैकलीन ने ट्वीट किया 'मेरी सोनम कपूर के साथ हूं, अब उन्हें काफी बेहतर तबीयत लग रही है।' जब सोनम गुजरात में राजकोट के पास अपनी आने वाली फिल्म 'प्रेम रतन धन पायो' की शूटिंग कर रही थी, तब वे स्वाइन फ्लू की चपेट में आ गईं। वहां से उन्हें बेहतर ईलाज के लिए मुंबई भेज दिया गया था। पांच तारीख को अस्पताल से ही सोनम ने अपनी छोटी बहन रिया को जन्मदिन की बधाई दी थी।